कॉलेज गई छात्रा ने भाई और होने वाले पति को लिखा- प्लीज हेल्प मी, फिर नहीं आई वापस

पत्रकार नगर थानांतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई छात्रा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:04 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:12 AM (IST)
कॉलेज गई छात्रा ने भाई और होने वाले पति को लिखा- प्लीज हेल्प मी, फिर नहीं आई वापस
कॉलेज गई छात्रा ने भाई और होने वाले पति को लिखा- प्लीज हेल्प मी, फिर नहीं आई वापस

पटना। पत्रकार नगर थानांतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स से संदिग्ध परिस्थिति में लापता छात्रा आकांक्षा के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसने पिता को आखिरी बार कॉल करने के बाद भाई और होने वाले पति को वाट्सएप पर अंग्रेजी में 'प्लीज हेल्प मी' लिखा था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आकांक्षा के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड खंगाली जा रही है। टावर लोकेशन भी लिया जा रहा है। तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। उसके पिता ने जो आवेदन दिया था, उसमें वाट्सएप मैसेज का जिक्र नहीं था।

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी कॉलोनी निवासी मिथिलेश कुमार चौरसिया की बेटी आकांक्षा कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह 25 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम चार बजे उसने पिता को कॉल कर बताया कि कॉलेज में काफी भीड़ है। कुछ देर बाद आकांक्षा के मोबाइल से उसके भाई और होने वाले पति के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज गया, जिसमें प्लीज हेल्प मी लिखा था। मैसेज मिलते ही घरवालों ने फौरन आकांक्षा को कॉल की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।

घरवालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं मिला। तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मिथिलेश के मुताबिक, मार्च में आकांक्षा की शादी थी। वह शादी को लेकर बहुत खुश थी। अक्सर अपने होने वाले पति से भी फोन पर बात करती थी। उसके बात-व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था। अब घरवालों को अनहोनी की चिंता सता रही है।

chat bot
आपका साथी