शुगर व थायरायड से जुड़ी समस्‍याओं पर आज पाए ऑन-कॉल सलाह, पटना में और क्‍या, यह भी जानिए

Events in Patna Today ठंड का मौसम बीमार लोगों के लिए संवेदनशील है। ऐसे मौसम में प्राय लोगों के शुगर का संतुलन बिगड़ जा रहा है। थायरायड परेशान कर रहा है। इसके कारण कई तरह की समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। एक कॉल पर पाएं ऐसी समस्‍याओं का समाधान

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 07:48 AM (IST)
शुगर व थायरायड से जुड़ी समस्‍याओं पर आज पाए ऑन-कॉल सलाह, पटना में और क्‍या, यह भी जानिए
डॉक्‍टर से घर बैठे पाएं शुगर और डायबिटिज की समस्‍या का समाधान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। ठंड का मौसम बीमार लोगों के लिए काफी संवेदनशील है। ऐसे मौसम में प्राय: लोगों के शुगर का संतुलन बिगड़ जा रहा है। थायरायड परेशान कर रहा है। इसके कारण कई तरह की समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। बढ़े शुगर के कारण किडनी, हर्ट, आंख आदि पर भी असर पड़ता है। ऐसे में शुगर काे नियंत्रित रखना जरूरी होता है। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हेलो डॉक्टर में रविवार को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) के इंडोक्रायोनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश रहेंगे। आप इनसे शुगर-डायरायड आदि से संबंधित बीमारियों से जुड़े सलाह ले सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9955993002 पर दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कॉल करें।

आज पटना में होने वाले अन्‍य प्रमुख कार्यक्रम राम माधव द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण, एएन सिन्हा संस्‍थान में दोपहर 12:30 बजे पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर लिविंग द्वारा चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन, एक्जीविशन रोड में दोपहर 12:30 बजे नेशनल यूथ प्रोजेक्ट द्वारा सफाई अभियान का आयोजन, महेंद्रू में दोपहर 1:00 बजे किसान कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन, कारगिल चौक पर दोपहर 1:00 बजे बोलो जिंदगी द्वारा पत्रकार कवि सम्मेलन का आयोजन, चेंज ए लाइफ एनजीओ परिसर पाटलिपुत्र में दोपहर 1:30 बजे बिहार विद्यापीठ के 101 वां स्थापना दिवस का आयोजन, सदाकत आश्रम में दोपहर 2:00 बजे बकारडेस्क द्वारा वर्कशॉप का आयोजन, इंद्रपुरी में दोपहर 2:00 बजे काव्य कार्यशाला एवं वसंतोत्सव का आयोजन, हिंदी साहित्य सम्मेलन में दोपहर 2:00 बजे बरनवाल महासभा, पटना महानगर द्वारा राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समारोह का आयोजन, बरनवाल भवन, कदमकुआं में दोपहर 3:00 बजे लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल द्वारा लायनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, होटल केएल 7 गाय घाट के पास दोपहर 3:00 बजे सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा तीन दिवसीय नाट्य उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अवार्ड वितरण, कालिदास रंगालय में शाम 4:30 बजे द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक द्वारा स्थापना दिवस का आयोजन, पटना क्लब में शाम 5:00 बजे

chat bot
आपका साथी