चार शातिर बैंक लुटेरे गिरफ्तार, करोड़ों की रकम और ज्वेलरी बरामद

गया पुलिस ने आज चार बैंक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कैश और ज्वेलरी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 03 May 2017 01:41 PM (IST) Updated:Wed, 03 May 2017 10:50 PM (IST)
चार शातिर बैंक लुटेरे गिरफ्तार,  करोड़ों की रकम और ज्वेलरी बरामद
चार शातिर बैंक लुटेरे गिरफ्तार, करोड़ों की रकम और ज्वेलरी बरामद

पटना [जेएनएन]। आज सुबह गया पुलिस ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में बैंक लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लुटेरों को शेरघाटी से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये और ज्वेलरी बरामद की गई है।

एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि बीते साल नवम्बर महीने में गया के मेडिकल थाना के परसांवा गांव से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख रुपये लूटे जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी और अपराधियों की तलाश में थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी थाना क्षेत्र से  4 अपराधी पकड़े गये हैं।

पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 26 हजार नकद, डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के अाभूषण, 6 देशी कट्टा, 34 जिन्दा कारतूस और 9 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बिहार,झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में वो 10 से ज्यादा बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे और गया मे भी किसी बड़े बैंक को लूटने की योजना को अंजाम देने की कोशिश में लगे थे।

यह भी पढ़ें: नौकरी करनी है, तो शपथ पत्र में बताना होगा- पाकिस्तान में रहे हैं या नहीं?

इन बैंकों में लूट की घटना को दे चुके थे अंजाम

 -2017 में बिहार के बांका जिले मे एसबीआई से 36 लाख की लूट,

-2011 में रोहतास के नोखा में बैंक आँफ बड़ौदा से 62 लाख की लूट,

-औरंगाबाद मे ग्रामीण बैंक से 6 लाख की लूट,

- बंगाल मे यूको बैंक से 6 लाख की लूट, 2017 में ही यूनाईटेड बैंक से मे साढे पांच लाख की लूट.

-2008 में हावड़ा के यूको बैंक से 4 लाख की लूट.

-2007 में दुर्गापुर के देना बैंक से 9 लाख की लूट

-2011 में झारखंड में एसबीआई से 25 लाख की लूट.

-2013 में झारखंड के कोडरमा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 3 लाख की लूट

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के लिए भाई को बना दिया शौहर, एेसे खुला भेद

chat bot
आपका साथी