पाटलिपुत्र स्टेशन तक बनेगी फोर लेन सड़क

- बेली रोड से रेलवे लाइन के पूर्व और दीघा की तरफ से पश्चिम में बनेगी सड़क - पाटलिपुत्र स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 03:01 AM (IST)
पाटलिपुत्र स्टेशन तक बनेगी फोर लेन सड़क
पाटलिपुत्र स्टेशन तक बनेगी फोर लेन सड़क

- बेली रोड से रेलवे लाइन के पूर्व और दीघा की तरफ से पश्चिम में बनेगी सड़क

- पाटलिपुत्र स्टेशन के पास बनेगा फ्लाईओवर

-------

मृत्युंजय मानी, पटना : बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक फोर-लेन सड़क बनेगी। सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा। वहीं पाटलिपुत्र स्टेशन से दानापुर-गांधी मैदान रोड तक भी दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। इसका निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा। यह फैसला बुधवार को पाटलिपुत्र स्टेशन पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। तीन घंटे चली बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्ण मुरारी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पश्चिम सुरेश प्रसाद सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

: पाटलिपुत्र स्टेशन के आगे बनेगा फ्लाईओवर :

सड़क रेलवे लाइन के पूरब बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाएगी। स्टेशन के आगे फ्लाईओवर बनेगा। सड़क पूर्व दिशा से रेलवे लाइन के पश्चिम चली जाएगी। नहर के किनारे-किनारे दानापुर-अशोक राजपथ में यह सड़क जाकर मिल जाएगी। नगर विकास विभाग रेलवे लाइन के पूरब में सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाया था।

: नयी लाइन का हवाला दे रेलवे का जमीन देने से इन्कार :

रेलवे अधिकारियों ने नयी लाइन बनाने का हवाला देकर पथ बनाने के लिए जमीन देने से इन्कार कर दिया है। फिर सहमति बनी कि फ्लाईओवर बनाकर रेलवे लाइन के पश्चिम में सड़क का निर्माण कर दिया जाए। रेलवे ने बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक फोर लेन की सड़क बनने के लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है। नहर के किनारे वाले भाग में बिहार सरकार की जमीन है। सभी अधिकारियों ने स्थल का भी निरीक्षण किया।

: बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच हटेगा अतिक्रमण :

बैठक में तय हुआ कि नगर विकास विभाग रेलवे को प्रस्ताव बनाकर भेजेगा। उसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी होगी। इसके बाद सड़क निर्माण और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा। बैठक में बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच अतिक्रमण पर भी चर्चा हुई। नगर निगम इसे जिला प्रशासन के सहयोग से हटाएगा। दस दिनों के बाद फिर बैठक करने का फैसला लिया गया।

chat bot
आपका साथी