Bihar Politics: लालू यादव के साथ आया ये दिग्गज नेता, नेशनल टाइगर पार्टी ने भी दिया समर्थन

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जय नंदन समेत अन्य नेताओं के राजद में आने से मिथिलांचल और सीतामढ़ी में पार्टी और मजबूत होगी। दूसरी ओर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेशनल टाइगर पार्टी के अध्यक्ष राजेश पासवान अमर पासवान संजेय राय एवं मनीष कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलकर 40 लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला लिया है।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Publish:Mon, 22 Apr 2024 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2024 09:02 PM (IST)
Bihar Politics: लालू यादव के साथ आया ये दिग्गज नेता, नेशनल टाइगर पार्टी ने भी दिया समर्थन
लालू यादव के साथ आया ये दिग्गज नेता, नेशनल टाइगर पार्टी ने भी दिया समर्थन (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व विधायक जयनंदन यादव राजद में शामिल हो गए हैं। सोमवार को राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जयनंदन ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ ही जदयू के अन्य कई नेताओं ने भी राजद की सदस्यता ली है।

प्रदेश अध्यक्ष ने इन सबका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि जयनंदन समेत अन्य नेताओं के राजद में आने से मिथिलांचल और सीतामढ़ी में पार्टी और मजबूत होगी।

दूसरी ओर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेशनल टाइगर पार्टी के अध्यक्ष राजेश पासवान, अमर पासवान, संजेय राय एवं मनीष कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलकर 40 लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला लिया है।

इस अवसर पर प्रदेश राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु भी उपस्थित थे।

देश की जनता खत्म करेगी तानाशाही : दीपंकर

भाकपा माले की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ पर पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सभी सदस्यों और शुभचिंतकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम अपने महान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और एक समतावादी समाज के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता का लोकसभा चुनाव में तानाशाही शासन को खत्म करेगी। सोमवार को राजधानी पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

राज्य कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, रामजी राय, केडी यादव, सरोज चौबे, शिवसागर शर्मा, उमेश सिंह, प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।

वहीं माले के विधायक दल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कमलेश शर्मा, कुमार परवेज, पुनीत पाठक, प्रमोद यादव, शोभवन चक्रवर्ती आदि पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- 'Lalu Yadav के पास पटना में 486 करोड़ रुपये की...', चुनाव के बीच बिहार के MLC का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- Bihar Congress Candidates: कांग्रेस ने इन 5 सीटों पर भी फाइनल किए उम्मीदवार, समस्तीपुर से सन्नी हजारी को टिकट

chat bot
आपका साथी