अधूरी तैयारी के कारण नहीं भर सके पर्चा

नामांकन पत्र भरने के पहले दिन कई प्रत्याशी अधूरी तैयारी के कारण वापस लौट गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:16 AM (IST)
अधूरी तैयारी के कारण नहीं भर सके पर्चा
अधूरी तैयारी के कारण नहीं भर सके पर्चा

पटना। नामांकन पत्र भरने के पहले दिन कई प्रत्याशी अधूरी तैयारी के कारण वापस लौट गए। प्रिया भारती वार्ड संख्या 22-सी से नामाकन पत्र भरने के लिए पहुंची। वह अंतिम समय पहुंचीं इसलिए उन्हें वापस कर दिया गया। नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी के पास पहुंची। शपथ पत्र उसमें संलग्न नहीं की थी।

नगर निगम निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने समझाया कि आपने शपथ पत्र नहीं दी हैं, ऐसी स्थिति में आपका नामांकन पत्र नहीं स्वीकार किया जा सकता है। आप शपथ पत्र दीजिए, उसमें लिखा रहेगा कि हाल ही में वार्ड संख्या 22-सी नगर निगम क्षेत्र में आया है। पहले ग्राम पंचायत था। होल्डिंग टैक्स अब तक निर्धारित नहीं हुआ है। मेरे नाम से होल्डिंग टैक्स बकाया नहीं है। बाकी आपके कागजात सही हैं। अगले कार्य दिवस के दिन पुरी तैयारी के साथ आएं। यही नहीं एक और अभ्यर्थी बिना नाजीर रसीद के नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंच गई। उन्हें वापस कर दिया गया। वह नामांकन पत्र नहीं भर सकी। बताई की मुझे किसी ने यह सूचना नहीं दी थी।

-इन बातों का रखें ध्यान ---

- नामांकन के लिए प्रपत्र प्रपत्र 12 भरकर स्वयं लाएं

- आरक्षित कोटि वाले प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र लेकर आएं

- प्रत्याशी वार्ड के वोटर को एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक के रूप में लाएं

- अभ्यर्थी, प्रस्तावक और समर्थक को वित्तीय वर्ष 2016-17 यानी 31 मार्च 2017 तक की अवधि का नगरपालिका को भुगतान किए गई कर की राशि जमा का प्रमाण लाएं।

- नगरपालिका के अंदर अपना मकान और दुकान नहीं है तो नामांकन के साथ शपथ पत्र लाएं। अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक व समर्थक का भी शपथ पत्र देना है। शपथ पत्र पर दो-दो गवाह का हस्ताक्षर भी रहेगा।

- अभ्यर्थी अधिकतम दो सेट में जमा कर सकेंगे आवेदन

- एक सेट की वापसी पर दूसरा सेट भी मना जाएगा वापस

- नामांकन शुल्क राशि को नाजीर रसीद या ट्रेजरी चालान प्रमाण दें।

- जीवन वृत्त के साथ दो ताजा तस्वीर लगानी है।

---जांच कर लें---

- पपत्र 12 में नाम, पिता का नाम, उम्र 21 वर्ष, पता अंकित है।

- मतदाता सूची में अभ्यर्थी के नाम का क्रम सूची अंकित करना है।

- प्रस्तावक और समर्थक उसी वार्ड का होना चाहिए। उसके मतदाता सूची के क्रम का भी जिक्र करना है।

- प्रस्तावक का हस्ताक्षर रहना आवश्यक है।

- अभ्यर्थी के हस्ताक्षर के साथ तिथि भी अंकित करना है।

- अपराध लंबित है तो उसकी सूचना दें।

- बायोडाटा में अपनी तस्वीर अवश्य लगाएं।

- मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र स्व हस्ताक्षर कर दें।

chat bot
आपका साथी