बिहार: पटना में ऑटो से टकराया बालू लदा ट्रैक्‍टर; पांच यात्रियों की दबकर मौत, सात घायल

पटना में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। एक दर्जन यात्रियों को ले जा रहे ऑटो से एक बालू लदा ट्रैक्‍टर टकरा गया। दुर्घटना में पांच लोगों कर मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:56 PM (IST)
बिहार: पटना में ऑटो से टकराया बालू लदा ट्रैक्‍टर; पांच यात्रियों की दबकर मौत, सात घायल
बिहार: पटना में ऑटो से टकराया बालू लदा ट्रैक्‍टर; पांच यात्रियों की दबकर मौत, सात घायल

पटना [जेएनएन]। पटना के विक्रम में सोमवार की रात ऑटो व बालू लदे ट्रैक्‍टर के बीच टक्‍कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। खास बात यह भी रही कि ऑटो सवार लोगों को मौत घटनास्‍थल पर खींचकर ले गई। वे एक तिलक समारोह में शामिल होने कहीं और जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटक गए थे।

ऑटो व ट्रैक्‍टर में टक्‍कर, पांच की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम के करसा गांव के समीप एनएच पर एक बालू लद ट्रैक्टर व ऑटो की टक्‍कर हो गई। दुर्घटना के दौरान ट्रैक्‍टर पलट गया, जिसके नीचे ऑटो पर सवार लोग आ गए। इस कारण ऑटो पर सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में घायल सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में ये हैं शामिल
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाया। मरने वालों में संतोष मांझी, योगेंद्र मांझी, राकेश मांझी, बजरंगी सिंह व विनोद मांझी शामिल हैं।

रास्‍ता भटक गया था ऑटो
सभी ऑटो सवार लोग गौरीचक थाना के अलबाक्सपुर गांव से तिलक समारोह में शामिल होने पालीगंज के लालगंज टेहरा गांव जा रहे थे। लेकिन रास्ता भटकने के बाद ऑटो बिक्रम पहुंच गया। ऑटो पर एक दर्जन लोग सवार थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी