अब तक नहीं हटा स्लैब, निर्माण कंपनी पर हुई एफआइआर

बेली रोड पर ललित भवन से सटे मिट्टी के टीले पर रखे स्लैब तीन बच्चों की मौत के मामले में कंपनी पर एफआइआर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 01:15 AM (IST)
अब तक नहीं हटा स्लैब, निर्माण कंपनी पर हुई एफआइआर
अब तक नहीं हटा स्लैब, निर्माण कंपनी पर हुई एफआइआर

पटना। बेली रोड पर ललित भवन से सटे मिट्टी के टीले पर रखे स्लैब तीन बच्चों की मौत के बाद भी हटाए नहीं गए हैं। इसकी वजह से मोहल्ले के लोग अब भी दुर्घटना से आशंकित हैं। अब पुनाईचक रोड नंबर सात में रहने वाला एक भी परिवार बच्चा वहां खेलने नहीं जाता।

इधर, हादसे के बाद लोहिया पथ चक्र के निर्माण में लगी कंपनी पर तीन बच्चों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। साहिल के पिता मो. इदरिश के बयान पर शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज हुआ। मो. इदरिश ने लोहिया चक्र का निर्माण कर रहे पुल निर्माण कंपनी के ठेकेदार और कर्मियों की लापरवाही से बच्चों की जान जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुल के निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी का टीला बनाकर सीमेंट के वजनदार स्लैब एक के ऊपर एक करके रखा गया था। इसकी शिकायत कई बार कर्मियों से की गई पर उन्होंने कोई सुध नहीं ली। नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा कायम है। मृत मो. साहिल की मां की हालत बहुत खराब हो गई है। उन्हें चार बार पानी चढ़ाया गया। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि स्लैब को न तो हटाया गया और न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई। एक दारोगा हाल पूछने आए थे, लेकिन देर शाम तक मृत बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकी की कॉपी मुहैया नहीं कराई गई। मृत केशव की चाची गुड़िया देवी ने कहा कि अगर स्लैब नहीं हटाया गया तो मोहल्ले के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। केशव और करण के घर आते रहे रिश्तेदार

मृत केशव और करण के घर में रिश्तेदारों के आने-जाने का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। उनके माता-पिता ने पुलिस से बात तक नहीं की। करण की मां रूपा देवी बार-बार यही कह रही थी कि बेटे को अफसर बनाते तो मेरी मौत के बाद भीड़ लगी होती।

chat bot
आपका साथी