19 को महापौर का चुनाव, पार्षदों को निमंत्रण

पटना । पटना नगर निगम का महापौर कौन होगा, इसका फैसला 19 जून को होगा। जिला प्रशासन ने शु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jun 2017 03:01 AM (IST)
19 को महापौर का चुनाव, पार्षदों को निमंत्रण
19 को महापौर का चुनाव, पार्षदों को निमंत्रण

पटना । पटना नगर निगम का महापौर कौन होगा, इसका फैसला 19 जून को होगा। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी नवनियुक्त वार्ड पार्षदों को जीत के प्रमाणपत्र के साथ महापौर के चुनाव में भाग लेने का निमंत्रण पत्र भी दिया। चुनाव समाहरणालय सभागार में होगा। सभी 72 वार्ड पार्षद यहां महापौर का चुनाव करेंगे। इस बार महापौर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। 75 में 49 महिलाएं चुनाव जीतकर आई हैं। 19 को पता चलेगा कि कौन महिला पार्षद महापौर बनेगी।

हालांकि, परिणाम घोषित होने के बाद से ही महापौर के लिए जोड़-घटाव शुरू हो गया है। कई महिला पार्षद महापौर के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

chat bot
आपका साथी