शिक्षा मंत्री से वित्तरहित शिक्षकों की वार्ता हुई विफल

इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चे ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 12:19 AM (IST)
शिक्षा मंत्री से वित्तरहित शिक्षकों की वार्ता हुई विफल
शिक्षा मंत्री से वित्तरहित शिक्षकों की वार्ता हुई विफल

पटना। इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चे से मंगलवार की शाम शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी की वार्ता विफल रही। प्रतिनिधिमंडल वेतनमान और बकाए अनुदान के लिए मौखिक के बजाए लिखित आश्वासन की मांग की। इस पर बात नहीं बनने से नाराज मोर्चे के सदस्यों ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान मंत्री के साथ अपर सचिव सैंथिल कुमार, माध्यमिक निदेशक, सचिव जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी और एमएलसी केदारनाथ पांडेय, नीरज कुमार, दिलीप चौधरी, संजीव श्याम, संजीव सिंह, संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे। वहीं, वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष राय श्रीपाल सिंह, महासचिव जयनारायण सिंह मधु, सुनिल कुमार, देवकुमार राय, अमरेश नंदन, वशिष्ठ नारायण सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी