मनी लॉन्ड्रिंग: मीसा के CA के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्ज शीट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। इस मामले में मीसा की भी मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 11:53 PM (IST)
मनी लॉन्ड्रिंग: मीसा के CA के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्ज शीट
मनी लॉन्ड्रिंग: मीसा के CA के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्ज शीट

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालयन (ईडी) ने शुक्रवार को लालू प्रसाद की बेटी और राजद से राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। अब मामले की अगली सुनवाई नौ अगस्त को होगी।
विदित हो कि ईडी ने राजेश अग्रवाल, व्यवसायी बंधु सुरेंद्र जैन व वीरेंद्र जैन सहित 35 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। राजेश अग्रवाल पर सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की मदद से काला धन को सफेद करने का आरोप है।
राजेश अग्रवाल पर मीसा भारती के पति की कंपनी 'मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड' को भी मदद पहुंचाने का आरोप है। ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

chat bot
आपका साथी