कोहरे के कारण पटना की बजाय कोलकाता उतरा विमान

ठंड के दस्तक देते ही सुबह में पटना एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिरी की स्थिति बनने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:36 PM (IST)
कोहरे के कारण पटना की बजाय कोलकाता उतरा विमान
कोहरे के कारण पटना की बजाय कोलकाता उतरा विमान

पटना । ठंड के दस्तक देते ही सुबह में कोहरा छाने लगा है। इस कारण सुबह में लो विजिबिलिटी की स्थिति होने लगी है। मंगलवार की सुबह 7.15 बजे दिल्ली से आने वाली गो एयर की फ्लाइट जी8-143 अपने नियत समय से पटना पहुंचा। एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी की स्थिति बनी हुई थी। काफी कोशिश के बाद भी विमान को लैंड कराने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर ले जाया गया। कोलकाता में इस विमान को एक घंटे तक रोककर रखना पड़ा। दस बजे के आसपास विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर सका। इस दौरान यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो थोड़ी देर बाद ही लगभग 7.30 बजे के आसपास से विजिबिलिटी क्लियर हो गई थी। इसके बाद ही गो एयर के ही दूसरे विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया गया था।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाले इस विमान में लगभग 160 यात्री सवार थे। यही विमान पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरता। पटना एयरपोर्ट पर पहले से ही बेंगलुरु जाने वाले यात्री इस विमान का इंतजार कर रहे थे। सुबह में बेंगलुरु जाने के लिए पांच बजे से ही एयरपोर्ट पर यात्री पहुंच गए थे। सिक्योरिटी जांच के बाद वे टर्मिनल भवन में ही इंतजार कर रहे थे। अचानक विमान के कोलकाता डायवर्ट होने से यात्री काफी परेशान हो गए थे। जिन्हें पटना उतरना था वे कोलकाता पहुंच गए थे। विमान कंपनी की ओर से यात्रियों को जलपान मुहैया कराया गया।

- - - -

chat bot
आपका साथी