बनारस से पटना लाई गई थी कफ सिरप, खुला डिब्बा तो उड़ गए ड्रग विभाग के होश

पटना के मीठापुर बस स्टेशन से शनिवार की सुबह ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 12:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 12:48 PM (IST)
बनारस से पटना लाई गई थी कफ सिरप, खुला डिब्बा तो उड़ गए ड्रग विभाग के होश
बनारस से पटना लाई गई थी कफ सिरप, खुला डिब्बा तो उड़ गए ड्रग विभाग के होश
पटना, जेएनएन। शराबबंदी के बाद भी राज्य में इसकी तस्करी के मामला सामने आया है। शनिवार को बिहार की राजधानी में ड्रग विभाग ने छापेमारी की तो उसके होश उड़ गए। मिठापुर बस स्टेशन पर बनारस से पटना आई बस में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

बड़ी बात ये है कि बिहार में प्रतिबंधित शराब कोक और साफ्ट ड्रिंक की बोतल में छिपाकर लाई गई थी। मामले में ड्रग विभाग ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दस कार्टून शराब बरामद की गई है।

सूत्रों ने बताया कि ड्रग विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बनारस से पटना नकली सिरप लाई जा रही है। जानकारी मिलते ही ड्रग विभाग मुस्तैद हो गया। सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मीठापुर बस स्टैंड पहुंची। एक बस में कार्टून में भरकर कोल्ड ड्रिंक लाई गई थी। पुलिस ने जब केन की जांच की तो होश उड़ गए। अंदर शराब भरी थी। ये कोक और साफ्ट ड्रिंक बोतल में थी। जिस बस से शराब बरामद की गई वह बनारस से पटना आई थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी