हाजीपुर में दर्जनों घरों में आगजनी, तोड़फोड़

जमीनी विवाद को लेकर हाजीपुर में शनिवार को एक दर्जन घरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। बवाल की सूचना पाकर करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 11:22 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 11:36 AM (IST)
हाजीपुर में दर्जनों घरों में आगजनी, तोड़फोड़

पटना। जमीनी विवाद को लेकर हाजीपुर में शनिवार को एक दर्जन घरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। बवाल की सूचना पाकर करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

हेला बाजार में लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए। गालीगलौच से बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होती रही। इसी बीच एक ने घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी तो दूसरी ओर से भी तोड़फोड़ होने लगी। मामला बढ़ा तो कुछ लोगों ने घरों में आग लगा दी। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर भगा दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर घरों में लगी आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी