गए थे नववर्ष पर जश्न मनाने, कुछ ऐसा हुआ कि मच गई चीख-पुकार

एक युवक अपने दो मित्रों के साथ सोमवार को नववर्ष का जश्न मनाने के लिए यूपी के मंगला भवानी मंदिर गया था। लेकिन उसे क्‍या पता था कि यह जश्‍न उसकी जिंदगी का आखिरी जश्‍न होगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 06:52 PM (IST)
गए थे नववर्ष पर जश्न मनाने, कुछ ऐसा हुआ कि मच गई चीख-पुकार
गए थे नववर्ष पर जश्न मनाने, कुछ ऐसा हुआ कि मच गई चीख-पुकार

बक्‍सर [जेएनएन]। बिहार के बक्‍सर जिले के डुमरांव नगर स्थित नया तालाब रोड निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह का शव पहुंचते ही पूरे नगर में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के हृदयविदारक चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।

पति की मौत के बाद पत्नी बेसुध है। तीन पुत्री व एक बेटे की निगाहें मंगला भवानी पूजा-अर्चना करने गए पिता को ढूंढ रही है। नववर्ष पर जश्न मनाने निकले युवक का शव देखकर मृतक के पिता रामजी सिंह, माता माया देवी एवं पूरा परिवार सन्न हो गया।

सनद रहे कि जितेन्द्र सिंह अपने दो मित्रों के साथ सोमवार को नववर्ष का जश्न मनाने के लिए यूपी के मंगला भवानी मंदिर गया था। जहां से लौटने के दौरान शाम को साढ़े तीन बजे नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गोलंबर के समीप रॉयल इनफिल्ड बाइक किसी लग्जरी कार से टकरा गई।

इस दौरान बाइक चला रहे नया तालाब रोड निवासी जितेन्द्र सिं (35 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, छठिया पोखरा मुहल्ला के मोनू राय एवं स्टेशन रोड़ स्थित हरिजी हाता मुहल्ला के सोनू साह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोनू नामक युवक की हालत बिगड़ते देख भरौली गोलंबर के निजी चिकित्सकों द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मंगलवार की दोपहर मृतक का शव नगर में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी