Bihar Crime News साथियों संग सुधा बूथ पहुंचा बदमाश, लस्सी मांगने के बाद लूट ली ढाई लाख की नगदी

पटना में एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर शास्त्रीय नगर में सुधा बूथ से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 08:40 AM (IST)
Bihar Crime News साथियों संग सुधा बूथ पहुंचा बदमाश, लस्सी मांगने के बाद लूट ली ढाई लाख की नगदी
Bihar Crime News साथियों संग सुधा बूथ पहुंचा बदमाश, लस्सी मांगने के बाद लूट ली ढाई लाख की नगदी

पटना, जेएनएन। राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एजी कॉलोनी पार्क के समीप किराना दुकान व सुधा बूथ में गुरुवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। दुकानदार शैलेश कुमार और सुधा के कलेक्शन एजेंट से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने पीडि़तों से मुलाकात कर बदमाशों का हुलिया जाना।

कॉल कर तीन साथियों को बुलाया

जानकारी के अनुसार, एजी कॉलोनी पार्क के पास शैलेश कुमार की किराना दुकान है, जिसमें वह सुधा बूथ का भी संचालन करते हैं। गुरुवार की दोपहर सुधा का कलेक्शन एजेंट धर्मेंद्र रुपये लेने आए था। इस बीच एक युवक आया और उसने लस्सी मांगी। इसके बाद उस युवक ने कॉल कर तीन साथियों को बुला लिया। उनके पास पिस्तौल थी। उन्होंने हथियार का भय दिखाकर शैलेश और कलेक्शन एजेंट से रुपये छीन लिए। दोनों के पास कुल मिलाकर ढाई लाख रुपये थे।

पिस्तौल लहराते हुए फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। पुलिस सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के चेहरे कैद हो गए हैं। वे कलेक्शन एजेंट का पीछा करते हुए दुकान तक आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक साथी को ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा। जब उसने जानकारी दी कि शिकार के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं है, तब उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने पैंट-शर्ट तक उतरवा लिए

बताया जाता है कि लुटेरों ने संगठित होकर जब दुकान पर धावा बोला तो सबके हाथ में पिस्तौल थी। उन्होंने शैलेश और धर्मेंद्र की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। धर्मेंद्र उस वक्त काउंटर पर रुपये गिन रहा था। उससे नकदी छीनने के बाद लुटेरों ने दुकान का कैश काउंटर खोला। उसमें रखे लगभग तीन हजार रुपये और तीन मोबाइल भी ले लिए। इसके बाद उन्होंने शैलेश व धर्मेंद्र की पैंट-शर्ट तक उतरवा दी। साथ ही दोनों की बाइक की चाबी भी लेकर चले गए।

शास्त्री नगर में ही मिली थी लूटी गई स्कूटी

दीघा में कुर्जी पुल के पास मछली कारोबारी जितेंद्र सहनी से 2.88 लाख की नकदी समेत लूटी गई स्कूटी को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को बरामद की थी। स्कूटी लावारिस हालत में पटेल नगर रोड नंबर-एक में तारा अपार्टमेंट के पीछे मिली थी। इस मामले में टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया था कि लाइनर की भूमिका अदा करने वाले जितेंद्र के करीबी का पता चल चुका है। जांच चल रही है। हालांकि अब तक लुटेरे पुलिस की  गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

chat bot
आपका साथी