Crime in Patna: कटिहार के युवक का पटना में बेरहमी से किया गया कत्‍ल, प्रेम प्रसंग का हो सकता मामला

आज तड़के फुलवारीशरीफ में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्‍या शायद ईंट से कूंचकर की गई है। उसके चेहरे को ईंटों से बुरी तरह जख्‍मी कर दियाा गया है। पॉकेट से मिली पर्ची के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है।

By Shubh NpathakEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 09:35 AM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 12:27 PM (IST)
Crime in Patna: कटिहार के युवक का पटना में बेरहमी से किया गया कत्‍ल, प्रेम प्रसंग का हो सकता मामला
निर्माणाधीन मकान के पास पड़ा युवक का शव। जागरण

पटना, जेएनएन। फुलवारीशरीफ की अल्वा कॉलोनी में दीपावली की रात एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। रविवार की सुबह लोगों ने एक निर्माणाधीन मकान के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान कटिहार की ड्राइवर कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद अली के रूप में हुई है। युवक का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया था, लेकिन उसकी जेब से मिली एक पर्ची के जरिये पहचान हो सकी।

निर्माणाधीन मकान के पास मिला शव

अलवा कॉलोनी और रानीपुर के बीच में एक निर्माणाधीन मकान में रविवार की सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्‍या प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है।

चेहरे की इतनी बुरी हालत कि पहचानना मुश्किल

युवक की हत्‍या गला रेतकर की गई है। हत्‍या के बाद उसके चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया गया है। शव की तलाशी के दौरान उसके पैकेट से मोहम्मद खुर्शीद अली निकाय के चंदे की रसीद मिली थी। इस आधार पर मृतक की पहचान हो सकी।

जेब से मिली गेस्‍ट हाउस की रसीद, कटिहार का रहने वाला है युवक

पुलिस के मुताबिक ​​​​​मृतक की जेब से मिली रसीद पटना जंक्शन के पास स्थित कादरी गेस्ट हाउस की है। इसमें उसका नाम मोहम्मद खुर्शीद अली, दामपुर, कटिहार निवासी लिखा हुआ था। गेस्ट हाउस के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि खुर्शीद शनिवार की शाम 6:00 बजे गेस्ट हाउस से चला गया था।

शाम होते ही लग जाता है असामाजिक तत्‍वों का जमावड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि अल्वा कॉलोनी पकौड़ी फैक्ट्री के नजदीक शाम होते ही स्मैकरों, नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बन जाता है। इस इलाके में पहले भी दो हत्याएं हो चुकी हैं। बदमाशों के लिए यह इलाका सेफ जोन माना जाता है।

chat bot
आपका साथी