CoronaVirus शहर को स्वच्छ बनाने को मिशन मोड में जुटे निगमकर्मी, डोर टू डोर एकत्रित किया कूड़ा

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सड़कों पर मशीन से कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। पूरी राजधानी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित किया गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 03:40 PM (IST)
CoronaVirus शहर को स्वच्छ बनाने को मिशन मोड में जुटे निगमकर्मी, डोर टू डोर एकत्रित किया कूड़ा
CoronaVirus शहर को स्वच्छ बनाने को मिशन मोड में जुटे निगमकर्मी, डोर टू डोर एकत्रित किया कूड़ा

पटना, जेएनएन। लॉकडाउन में शहरी भले ही घरों के बाहर नहीं निकल रहे पर सफाईकर्मी मुस्तैद हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सड़कों पर मशीन से कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ कार्यालयों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। पूरी राजधानी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित किया गया। इस दौरान कीटाणुनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में 19 जेटिंग मशीन एवं छह ट्रैक्टर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर अंचल में रोस्टर के आधार पर फॉगिंग की जा रही है। 

मिशन मोड में जुटे सफाईकर्मी

महापौर सीता साहू ने सभी वार्डों में अच्छी तरह से कीटाणुनाशक के छिड़काव कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया है। शहरवासियों ये आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण ये बचाव को एहतियात बरतें। उप नगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी ने बताया कि नगर निगम कर्मी राजधानी को स्वच्छ बनाने की दिशा में मिशन मोड में जुटे हैं।

इन इलाकों को ब्लीचिंग के घोल से किया जा रहा सैनिटाइज

कंकड़बाग अंचल में मलाही पकड़ी से 90 फीट तक, मलाही पकड़ी से राजेंद्र नगर गोलंबर, सब्जी मंडी, कांटी फैक्ट्री रोड, पुराना बाईपास, बांकीपुर अंचल में भिखना पहाड़ी से मुसल्लहपुर हाट, पीएमसीएच परिसर, आर्य कुमार रोड, खेतान मार्केट, एनआइटी, पटना सिटी अंचल में बड़ी पहाड़ी, जकरिया पुल, पंचवटी कॉलोनी, डंका इमली रोड, आदर्श कॉलोनी, पटन देवी, रमना विद्यालय, भद्रघाट, अजीमाबाद अंचल में अशोक राजपथ से मालसलामी थाना तक, गुरुद्वारा, चौक थाना, कंगन घाट, किला घाट, पाटलिपुत्र अंचल में ऑफिसर्स फ्लैट, पटेल नगर, क्रिश्चियन कॉलोनी, चीना कोठी, लोदीपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, नूतन राजधानी अंचल में कृष्णापुरी, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, ऑफिसर्स फ्लैट, गांधी मैदान, पुलिस कॉलोनी, राजभवन, कौशल नगर।

इसके पहले मंगलवार को पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, उपनगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी समेत अन्य अधिकारी मंगलवार को शहर को स्वच्छ एवं कीटाणुमुक्त बनाने के अभियान में तेजी लाने के लिए खुद सड़क पर उतरे। कोरोना संक्रमण के बीच निगम कर्मियों के हौसले को बढ़ाया। जमीनी स्तर पर चल रहे सफाई कार्यो का जायजा लिया। 

chat bot
आपका साथी