CoronaVirus Lockdown Update Bihar: PM मोदी की अपील के बाद बिहार में और सख्त होगा लॉकडाउन-DGP

CoronaVirus Lockdown Update Bihar बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि का विस्तार दिया है जिसकी हम सराहना करते हैं। बिहार में औैर सख्ती होगी

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 11:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 04:35 PM (IST)
CoronaVirus Lockdown Update Bihar: PM मोदी की अपील के बाद बिहार में और सख्त होगा लॉकडाउन-DGP
CoronaVirus Lockdown Update Bihar: PM मोदी की अपील के बाद बिहार में और सख्त होगा लॉकडाउन-DGP

पटना, जेएनएन। कोरोना  वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह दस बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण काल चल रहा है और इसका एक ही उपाय है कि हम सभी लॉकडाउन का पालन करें। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आग्रह किया है कि वो घर में रहें।

बिहार पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अपील की सराहना की है और कहा है कि इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में बिहार पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब हम और मुस्तैदी से और सख्ती से पीएम की इस अपील का पालन करवाने के लिए तैयार हैं।

कहा-हम पहले से ही तैयार थे

डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर बिहार पुलिस का एक-एक जवान पहले से तैयार था। भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षाबल तैनात है, पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है और आम लोग खुद लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। लेकिन इस दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है। ऐसे लोगों का गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज हो रहा है।

एक-एक जवान पूरी मुस्तैदी से कर रहा है काम

उन्होंने कहा कि पिछले 21 दिनों से बिहार पुलिस का एक-एक जवान अपनी जान और अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहा है। इस दौरान हमें थोड़ी सख्ती भी दिखानी पड़ रही है लेकिन ये हमारी मजबूरी है। कुछ लोग हैं जो मामले की गंभीरता को या कही गई बात को नहीं मानते हैं। एेसे लोगों से निपटना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है।

लोगों से की अपील-हमारा साथ दें, हम आपके साथ हैं

डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस की मदद करें। पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा और आपकी भलाई के लिए तैनात है। उन्होंने बताया कि हम अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान कई तरह के तरीके अपना रहे हैं ताकि लोग अपने घर में रहें। लेकिन कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं । एेसे में हमें डंडे का सहारा लेना पड़ता है। वहीं कुछ लोग पूरी तरह अनुशासन का पालन कर रहे हैं।

डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन के लिए अब पूरी तरह से सख्ती दिखानी होगी। बिहार में कोरोना पर कमान कसने के लिए ये जरूरी है।

chat bot
आपका साथी