CoronaVirus Update Bihar: बिहार में फिर कोरोना ब्लास्ट, मिले 704 नए पॉजिटिव, टोटल 13978

CoronaVirus Update Bihar बिहार में बुधवार को जहां 749 नए मरीज मिले थे तो वहीं गुरुवार को फिर 704 नए पॉजिटिव मिले । इसके बाद कुल मरीजों की संख्या अब 13978 हो गई है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:59 PM (IST)
CoronaVirus Update Bihar: बिहार में फिर कोरोना ब्लास्ट, मिले 704 नए पॉजिटिव, टोटल 13978
CoronaVirus Update Bihar: बिहार में फिर कोरोना ब्लास्ट, मिले 704 नए पॉजिटिव, टोटल 13978

पटना, जेएनएन। बिहार में गुरुवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बुधवार को 749 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को फिर 704 पॉजिटिव मिले है। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर13978 हो गयी। इनमें से 9541 ठीक भी हुए हैं। वहीं अबतक 113 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को एक साथ कोरोना के दस मरीजों की मौत हो गई थी, जो अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या है। वहीं पिछले कई दिनों से पटना में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं और आज भी पटना में कुल 132 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पटना कोरोना का सबसे हॉट जिला बन गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

बता दें कि बुधवार को अचानक बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने लॉक डाउन लागू करने के निर्णय के उपरांत बिहार में मेडिकल सप्लाई संबंधित जानकारी के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तुरंत समीक्षा बैठक की।

बैठक में एन95 मास्क, वेंटिलेटर, पीपीई किट व  हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट की मौजूदा स्थिति एवं आपूर्ति से अवगत हुए।  इस दौरान उन्होंने किसी भी जरूरत कर मेडिकल आपूर्ति को जरूरत के अनुसार निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए और कहा  कि  आप सभी  लगातार  बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहकर मेडिकल सप्लाई के स्टॉक और जरूरत पर नजर रखे। 

अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को 364 वेंटिलेटर और उपलब्ध कराया है। इसे डिस्पैच कर दिया गया है। यथाशीघ्र इसकी आपूर्ति हो जाएगी। अभी तक बिहार को 6.77 लाख एन 95 मास्क, 4.70  लाख पीपीई किट, 29 लाख हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट की आपूर्ति की गई है। इसके अतिरिक्त पटना एम्स को 30 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी