Corona Update Bihar: बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 215 नए मरीज, 8488 पॉजिटिव, 60 की मौत

Corona Update Bihar कोरोना के आज फिर एकसाथ 108 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या अब 8381 हो चुकी है आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 60 हो गया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 02:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 11:39 PM (IST)
Corona Update Bihar: बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 215 नए मरीज, 8488 पॉजिटिव, 60 की मौत
Corona Update Bihar: बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 215 नए मरीज, 8488 पॉजिटिव, 60 की मौत

 पटना, जेएनएन। बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus)  से संक्रमित एकसाथ 215 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 8488 हो गई है। वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। पटना में बुधवार की रात्रि कोरोना पोजेटिव मरीज की इलाज के क्रम में एनएमसीएच में मौत हो गई। वहीं नालंदा के आइसोलेशन सेंटर में भी एक कोरोना मरीज की मौत हो गई, अब मृतकों की संख्या 60 हो गई है। मृतक सुनील कुमार मुन्ना फतुहा गोबिंदपुर मोहल्ला निवासी पटना बाकरगंज में सोना चांदी के व्यवसायी थी और  पूर्व में पटना जिला जद यू ग्रामीण के अध्यक्ष भी रह चुके है । वर्षो से वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते थे ।

6634 कोरोना सैंपल की हुई जांच

बिहार में गुरुवार को 6634 कोरोना सैंपल की जांच में 215 नए मरीज मिले हैं। जबकि विगत 24 घंटे में 374 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। 215 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 8488 हो गई है। इनमें 6480 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1951 रह गई है।

31 जिलों से मिले 215 पॉजिटिव 

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पटना के 15 समेत 31 जिले से 215 पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक पटना के 15 के अलावा अरवल से एक, औरंगाबाद से छह, बांका से एक, बक्सर से पांच, दरभंगा से नौ, पूर्वी चंपारण से सात, गोपालगंज से पांच, जमुई से छह, जहानाबाद से दो, मधेपुरा से छह, मुजफ्फरपुर से 28, नवादा से 11, रोहतास से छह, सहरसा से तीन, समस्तीपुर से छह, सिवान से नौ, सुपौल से 11, वैशाली से एक और पश्चिम चंपारण से 13 पॉजिटिव हैं। इनके अलावा बेगूसराय से 10, भागलपुर से सात, भोजपुर से एक, कटिहार से दो, खगडिय़ा से एक, किशनगंज से तीन, लखीसराय से 11, मधुबनी से छह, मुंगेर से एक, पूर्णिया से 14, सारण से एक और शेखपुरा से भी एक पॉजिटिव हैं। 

अब तक 1.81 लाख से अधिक जांच 

लोकेश कुमार ने बताया कि छह मार्च से 25 जून के बीच प्रदेश में 181737 सैंपल की जांच में अब तक 8488 पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से अब तक 76.34 प्रतिशत ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामले 1951 रह गए हैं।  

chat bot
आपका साथी