कांग्रेस की MLA प्रतिमा दास बोलीं- पटना में मेरे घर पर धोखे से किया गया कब्‍जा, पुलिस तक पहुंची शिकायत

वैशाली जिले से कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने एक महिला पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया पटना सिटी के अगमकुआं में घर पर कब्जा को लेकर हंगामा थानाध्यक्ष बोले- जांच उपरांत दावेदारी का मामला कोर्ट तय करेगी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 11:07 AM (IST)
कांग्रेस की MLA प्रतिमा दास बोलीं- पटना में मेरे घर पर धोखे से किया गया कब्‍जा, पुलिस तक पहुंची शिकायत
वैशाली जिले से विधायक हैं प्रतिमा दास। फाइल फोटो

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। बिहार में कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने अपने की एक रिश्‍तेदार पर उनका घर जबरन कब्‍जा करने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। यह घर पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में टीवी टावर के समीप है। इस घर पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों ने खूब हंगामा किया। इस बाबत वैशाली जिले के राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास का कहना था कि उनके ससुर सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त उत्पाद चंद्रिका दास का छह नवंबर को निधन हो गया था। इनके श्राद्धकर्म के लिए सभी लोग गांव गए थे।

विधायक बोलीं- जिसे रखवाली के लिए छोड़ा, उसी ने किया कब्‍जा

विधायक का कहना है कि जिस महिला को घर की रखवाली के लिए रख कर गए थे उसी ने पीछे में कब्जा जमा लिया। गांव से शुक्रवार को लौटने पर उस महिला ने दरवाजा नहीं खोला और गलत सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करती रही। अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजित कुमार का कहना है घर पर दावेदारी से जुड़े इस मामले को कोर्ट ही तय करेगी। प्राप्त शिकायत पत्र की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी