अगर सब्जी खरीदने जा रहे हैं मसौढ़ी तो प्लान कर दें कैंसिल, बंद हो गई है मंडी

पटना में रोज-रोज हो रही घटनाओं से हर कोई त्रस्त है। एेसे में मसौढ़ी के व्यापारियों ने सब्जी की दुकान बंद करने का निर्णय लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 03:25 PM (IST)
अगर सब्जी खरीदने जा रहे हैं मसौढ़ी तो प्लान कर दें कैंसिल, बंद हो गई है मंडी
अगर सब्जी खरीदने जा रहे हैं मसौढ़ी तो प्लान कर दें कैंसिल, बंद हो गई है मंडी
पटना, जेएनएन। मसौढ़ी की मंडी से अगर किफायती दाम पर सब्जी खरीदना चाहते हैं तो प्लान बदल दें। व्यापारियों की नाराजगी की वजह से मसौढ़ी की सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है। आए दिन मारपीट और छिनैती की घटनाओं से त्रस्त आकर दुकानदारों ने ये निर्णय लिया है। व्यापारियों के इस निर्णय के कारण गुरुवार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, अपनी मांगों के समर्थन में दुकानदार डाकबंगला रोड स्थित मंडी के पास धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों का आरोप है कि बीते 12 जनवरी  की घटना के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। ऊपर से अारोपित दुकानदारों को रोज धमकी दे रहे हैं। मंडी में ये घटनाएं आम होती जा रही हैं। अपराधी बेखौफ हैं तो व्यापारियों में डर व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी गईं तब तक हम मंडी वापिस नहीं खोलेंगे।

chat bot
आपका साथी