11वीं की छात्रा ने डीएम को पत्र लिखकर दी चेतावनी, मेरी शादी रुकवा दीजिए, वर्ना...

बक्सर जिले में एक छात्रा की बहादुरी के चर्चे हैं। छात्रा ने डीएम को धमकी भरा पत्र लिखा। उसने लिखा कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं. मेरी शादी रुकवा दीजिए वर्ना मैं खुदकुशी कर लूंगी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:47 AM (IST)
11वीं की छात्रा ने डीएम को पत्र लिखकर दी चेतावनी, मेरी शादी रुकवा दीजिए, वर्ना...
11वीं की छात्रा ने डीएम को पत्र लिखकर दी चेतावनी, मेरी शादी रुकवा दीजिए, वर्ना...

बक्सर [जेएनएन]। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव निवासी 11वीं की छात्रा सपना कुमारी पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। पिता बीरबल सिंह मंगलवार को उसकी जबरन शादी करवाने जा रहे थे। लेकिन, सपना ने डीएम को पत्र लिखकर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। डीएम ने संज्ञान लेते हुए बीडीओ को निर्देश दिए, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शादी रुकवा दी। 

सपना ने डीएम को लिखे आवेदन में कहा कि मेरी शादी बगैर मर्जी के 21 मई दिन मंगलवार को बक्सर निवासी राजू यादव के साथ तय हुई है। मैं वयस्क हूं और प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर में 11वीं की छात्रा हूं। मेरी तमन्ना है कि आगे भी पढ़ाई करूं और कुछ बनकर दिखाऊं। लेकिन, परिजन मेरी बात नहीं सुन रहे और जबरन शादी करवा रहे हैं।

आवेदन में उसने यह भी लिखा कि  जिस लड़के से मेरी शादी तय है, वह पूर्व से ही विवाहित है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बक्सर कुटुंब न्यायालय में मामला चल रहा है। अगर मेरी शादी होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।  

जिलाधिकारी ने आवेदन  का संज्ञान लेते हुए राजपुर बीडीओ अरुण कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिया। जिसके बाद राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने गांव में पुलिस बल और अधिकारी भेजकर शादी रुकवा दी। गांव के लोग लड़की की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी