Bihar Election 2020: चिराग ने माना बिहार में चुनाव समय पर होगा, कहा- LJP सभी 243 सीटों पर कर रही तैयारी

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मानने लगे हैं कि अब बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार की सभी सीटों पर लोजपा तैयारी कर रही है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:03 AM (IST)
Bihar Election 2020: चिराग ने माना बिहार में चुनाव समय पर होगा, कहा- LJP सभी 243 सीटों पर कर रही तैयारी
Bihar Election 2020: चिराग ने माना बिहार में चुनाव समय पर होगा, कहा- LJP सभी 243 सीटों पर कर रही तैयारी

पटना, राज्य ब्यूरो। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मानने लगे हैं कि अब बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार की सभी सीटों पर लोजपा तैयारी कर रही है। पार्टी जिस सीट से लड़ेगी, वहां से जीतेगी। चिराग पासवान ने शुक्रवार को उन्‍होंने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से राज्‍य कार्यकारिणी की बैठक की।  

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी के 122 सदस्यों में 115 शामिल हुए। इसमें लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की सभी 243 सीटों पर जो तैयारी है, उसका लाभ एनडीए गठबंधन को मिलेगा। वह चाहते हैैं कि बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की भावना के साथ बिहार में आने वाली सरकार चले। लोजपा ने अब तक 31 लाख लोगों को अपना सदस्य बनाया है। इसका प्रत्यक्ष लाभ एनडीए को सभी सीटों पर मिलेगा। 

उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग की तैयारी को देख अब लगने लगा है कि बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव समय पर ही होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि लोजपा के उम्‍मीदवार जिस भी सीट पर खड़ा होगा, वह जीतेगा। इसमें किसी तरह की संशय नहीं है। 

पार्टी के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने इस मौके पर लोजपा के संस्थापक व केंद्र्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा कोरोना के दौर में किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की। बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि जल्द ही संभावित प्रत्याशियों द्वारा बूथ लिस्ट जमा किए जाने की तारीख की घोषणा होगी। लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी इस बैठक में शामिल हुए। 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर तैयारी की है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग जल्‍द ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने वाला है। इसी से हर दल को लगने लगा है कि अब चुनाव समय पर ही होगा।  

इसे भी पढ़ें : लालू फैमिली पर हमलावर हुए नीतीश के नजदीकी JDU MP ललन सिंह, राबड़ी-तेजस्‍वी को भी बनाया निशाना

chat bot
आपका साथी