सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चे भी बन सकते हैं आइएएस

पटना। सेरेब्रल पाल्सी यानि मानसिक पक्षाघात की बीमारी जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी के कारण नवजा

By Edited By: Publish:Sun, 17 Apr 2016 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 17 Apr 2016 01:33 AM (IST)
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चे भी बन सकते हैं आइएएस

पटना। सेरेब्रल पाल्सी यानि मानसिक पक्षाघात की बीमारी जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी के कारण नवजात को हो जाती है। समय बढ़ने के साथ यदि ठीक तरह से ध्यान नहीं दिया जाता तो समस्या बढ़ती जाती है। जबकि यदि बच्चे का आइक्यू नॉर्मल हो तो ऐसे बच्चे शारीरिक अक्षमता के बाद भी काफी सफलतापूर्वक जीवन जीते हैं। बिहार के असित वर्मा इसका उदाहरण हैं। सेरेब्रल पाल्सि से ग्रसित होते हुए भी उन्होने आइएएस प्रतियोगी परीक्षा पास की और अब सफलतापूर्वक नौकरी कर रहें। यह बातें समर्पण और चाइल्ड कंसर्न के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सेरेब्रल पाल्सी और स्पास्टिक बच्चों के अभिभावकों को बताई गई। शनिवार को कंकड़बाग स्थित समर्पण सेरेब्रल पाल्सी सेंटर में ऐसे बच्चों के शारीरिक और मानसिक जांच के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि शिविर में 213 बच्चों की जांच की गई ।

chat bot
आपका साथी