Chhath Puja 2020: पटना में 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे अस्पताल; घाटों पर तैनात रहेंगे डॉक्‍टर, रहेगी एंबुलेंस

Chhath Puja 2020 छठ को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। पटना में सरकारी व निजी अस्‍पताल अलर्ट मोड में रहेंगे। छठ घाटों के पास एंबुलेंस व स्‍ट्रेचर आदि तैनात रखे जाएंगे। क्‍या है पूरी व्‍यवस्‍था जानिए

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:56 AM (IST)
Chhath Puja 2020: पटना में 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे अस्पताल; घाटों पर तैनात रहेंगे डॉक्‍टर, रहेगी एंबुलेंस
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल। फाइल तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Chhath Puja 2020 छठ महापर्व के दौरान शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शनिवार को दूसरे अर्ध्‍य की समाप्ति तक सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ घाटों के नजदीकी निजी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हर घाट में स्थित नियंत्रण कक्ष में एक डॉक्टर स्टेथेस्कोप और बीपी यंत्र के साथ मौजूद रहेंगे। साथ ही घाटों के पहुंच पथ पर 36 एंबुलेंस स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ तैनात की गई है।

91 घाटों पर तैनात रहेंगे डॉक्टर, रहेगी एंबुलेंस

सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से अर्घ्‍य की समाप्ति तक और 21 नवंबर की रात दो बजे से दूसरे अर्घ्‍य की समाप्ति तक 91 घाटों पर डॉक्टर तैनात रहेंगे। सभी डॉक्टर घाटों पर जिला  प्रशासन द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष में एप्रन पहनकर रहेंगे। यदि कोई आपात स्थिति होती है तो तुरंत इलाज सुविधा सुलभ कराने के लिए निजी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

घाटों पर तैनात किए गए चिकित्सा पदाधिकारियों, पारा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे एक दिन  पूर्व यानी गुुरुवार को अपनी-अपनी एंबुलेंस में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाएं रखने का निर्देश दिया गया है। कार्य समाप्ति के बाद वे दवा जिला भंडार गृह में वापस कर देंगे। डायल 102 के एंबुलेंस चालकों व पारा मेडिकल स्टाफ को भी दवा आदि भंडार गृह से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा डॉक्टर-पारा मेडिकल की पांच टीमें जिला नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगी।

ये निजी अस्पताल रहेंगे अलर्ट पर

पारस एचएमआरआइ, रूबन मेमोरियल, सहयोग, न्यू गार्डिनर, महावीर वात्सल्य, पीएमसीएच, अरविंद हॉस्पिटल, राजेश्वर, जगदीश मेमोरियल, गुरु गोविंद सिंह आदि।

यहां तैनात रहेगी एंबुलेंस  

नारियल घाट, दीदारगंज घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, नुरुद्दीन घाट, मिरचाई घाट, महावीर घाट, खाजेकलां घाट, एलसीटी घाट, बांस घाट, पाटलिपुत्र दीघा घाट, गेट नंबर 93 व 83 घाट, गांधी घाट, कुर्जी घाट, जहाज घाट, पटना कॉलेज घाट, महेंद्र घाट, समाहरणालय घाट, गायघाट, भद्र घाट, घमियारी घाट, पत्थरी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट आदि।

chat bot
आपका साथी