सीट बेल्ट नहीं पहनने पर रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को दिया एेसा गच्चा, जानिए

सीटबेल्ट नहीं पहना था ड्राइवर और वाहन चेकिंग में पकड़ा गया तो पुलिस ने चालान काट दिया। उसने तरकीब सोची और पुलिस को गच्चा दिया और फरार हो गया। अब पुलिस उसे तलाश रही।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 04:31 PM (IST)
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को दिया एेसा गच्चा, जानिए
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को दिया एेसा गच्चा, जानिए

पटना, जेएनएन। बिहार म्यूजियम के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट पकड़े जाने पर कार चालाक ने जिस शहनवाज को फोन कर एमवीआइ से बात करने का दबाव बना रहा था, उस नाम का कोई व्यक्ति वहां तैनात ही नहीं है। अब आइजी सेंट्रल रेंज संजय सिंह ने मामले में एएसपी कोतवाली को जांच कर कार चालक को पकडऩे का निर्देश दिया है। पुलिस देर शाम तक कार चालक की पहचान में जुटी रही। 

शनिवार को एमवीआइ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी बीच एलआइसी ऑफिस में काम करने वाला कार चालक बिना सीट बेल्ट पहले पकड़े गए। दावा कर रहे थे कि सीट-बेल्ट पहने थे, फिर भरी पकड़ लिया गया।

इस बीच एलआइसी ऑफिस कर्मी ने किसी शहनवाज को फोन किया और बोला कि वह डीजीपी ऑफिस से बोल रहे हैं और फोन एमवीआइ को थमा दिया। हालांकि उनकी यह पैरवी काम नहीं आई और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर चालान कट गया।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय शहनवाज कौन हैं, इसके बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई। इन नाम का जब कोई कर्मी या पदाधिकारी सामने नहीं आया, तब पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चालान रसीद के जरिए वाहन नंबर के जरिए कार चालक की तलाश में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी