Takht Shri Harimandir: जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से गूंजा पटना का अशोक राजपथ

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के 354वें प्रकाश पर्व पर पटना सिटी में एक पखवारा पहले से ही आयोजन शुरू हो गया है। इस सिलसिल में तख्त श्री हरिमंदिर से पांचवें दिन निकली प्रभात फेरी पहुंची सोनार टोली गुरुद्वारा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:16 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:16 AM (IST)
Takht Shri Harimandir: जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से गूंजा पटना का अशोक राजपथ
तख्‍त श्री हरिमंदिर साहिब से निकली प्रभातफेरी में शामिल पंच प्‍यारे। जागरण

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 354 वें प्रकाशोत्सव पर सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से पांचवें दिन मंगलवार की भोर पांच बजे निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ होते सोनार टोली गुरुद्वारा पहुंची। इस दौरान पूरा मार्ग बोले सो निहाल से गूंज रहा था। 10 दिनों तक अहले सुबह तख्त साहिब से निकाली जानेवाली प्रभातफेरी का समापन 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। 19 जनवरी की दोपहर एक बजे गायघाट गुरुद्वारा से निकला नगर कीर्तन शाम में तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचेगा। दिन में मुख्य समारोह तथा रात में दशमेश गुरु का प्रकाशोत्सव 20 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी में मनाया जाएगा। वहीं 21 जनवरी को बाललीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जो बोले सो निहाल से गूंजा पटना साहिब

मंगलवार की भोर लगभग पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर से अशोक राजपथ पर निकली के आगे-आगे पंच-प्यारों में परमजीत सिंह लांबा, अमृत सिंह लांबा, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, दिलीप सिंह समेत अन्य तथा पीछे-पीछे संगत भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। भजन गायकों ने हर घर साजन आया..., सखी मिलो रस मंगल गाओ..., गोविंद सिंह आयो हैं... से मार्ग गूंजायमान किया। प्रभात फेरी झाऊगंज, चौक मोड़, मच्छरहट्टा, खाजेकलां होते पादरी की हवेली के सामने स्थित सोनार टोली गुरुद्वारा पहुंची। यहां भजन-कीर्तन के बाद ग्रंथी ने अरदास किया। लौटने के क्रम में प्रभातफेरी का मार्ग में स्वागत भी किया गया। संगतों पर फूलों की बारिश की गई। प्रभातफेरी में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे। प्रभातफेरी में इंद्रजीत सिंह बग्गा, तेजिंदर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह समेत अन्य सिख संगत थे।

आसपास की गलियों में कल जाएगी प्रभातफेरी

बुधवार की भोर तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी हाजीगंज, अरोड़ा हाऊस, छोटी पटनदेवी, गंगा बाबू की ठेकी, कालीस्थान, हरिमंदिर गली, पुआ गली के मार्ग से हरिमंदिर गली होते तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब पहुंची।

chat bot
आपका साथी