सीबीआइ टीम का सबसे पहले हुआ तेजप्रताप से सामना, तुरंत राबड़ी ने लालू के मिला दिया फोन

सीबीआइ ने करीब 13 वर्ष इस पुराने मामले में कार्रवाई प्रारंभ की और लालू के दिल्ली-पटना के साथ अलग-अलग कुल 17 स्थानों पर एक साथ छापे मारे। घर के अंदर घुसने के बाद टीम की पहली मुलाकात तेजप्रताप से हुई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:02 PM (IST)
सीबीआइ टीम का सबसे पहले हुआ तेजप्रताप से सामना, तुरंत राबड़ी ने लालू के मिला दिया फोन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव। जागरण आर्काइव।

राज्य ब्यूरो, पटना : रेल मंत्री रहते जमीन लेकर समूह-डी में नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को सीबीआइ ने करीब 13 वर्ष इस पुराने मामले में कार्रवाई प्रारंभ की और दिल्ली-पटना के साथ अलग-अलग कुल 17 स्थानों पर एक साथ छापे मारे। पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास (10 सर्कुलर रोड) पर छापा मारा। पटना में सीबीआइ टीम के अफसरों ने सुबह 05:55 बजे 10 सर्कुलर रोड पहुंच गार्ड को अपना परिचय दिया। अंदर सूचना देने और अनुमति मिलने तक सीबीआइ के अफसर बाहर ही रुके। अनुमति मिलने के बाद सुबह करीब 06:15 बजे सीबीआइ अफसरों ने इस आवास में प्रवेश किया। 

12 अधिकारियों की टीम में दो महिलाएं

राबड़ी आवास पहुंची सीबीआइ की टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी थे। इनमें दो महिला अधिकारी थीं और शेष पुरुष अधिकारी। अधिकारियों का पहला सामना आवास में रह रहे राबड़ी देवी के बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से हुआ। उनसे बातचीत हो ही रही थी कि तभी पांच से सात मिनट के अंतराल पर राबड़ी देवी भी वहां आ पहुंचीं। 

सर्च वारंट देकर शुरू किया आपरेशन

सीबीआइ के अधिकारियों ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को सर्च वारंट दिखा कर कार्यवाही प्रारंभ करना चाहा। राबड़ी देवी ने वकील के आने तक रुकने को कहा। इसके साथ ही वे लालू प्रसाद को फोन करने लगीं। लालू प्रसाद से बातचीत कर उन्हें जानकारी देने के बाद राबड़ी वापस सीबीआइ अफसरों के पास लौटीं और थोडी देर रुकने को कहा। पौने आठ बजते-बजते राबड़ी देवी के वकील पहुंच गए। सर्च वारंट का अध्ययन करने के बाद उन्होंने राबड़ी देवी से मशविरा किया। उसके बाद सीबीआइ के अफसरों को सर्च प्रारंभ करने दिया गया। समाचार लिख जाने तक सीबीआइ अफसरों की टीम पूरे घर में घूमकर दस्तावेज खंगालती रही। 

जिन्हें बनाया गया अभियुक्त  * लालू प्रसाद, पूर्व रेल मंत्री, 10 सर्कुलर रोड * राबड़ी देवी, पत्नी, 10 सर्कुलर रोड * मीसा भारती, पुत्री, 10 सर्कुलर रोड * हेमा यादव, पुत्री, 10 सर्कुलर रोड * राजकुमार सिंह, महुआबाग, धनौत * मिथिलेश कुमार, महुआबाग, धनौत * अजय कुमार, महुआबाग, धनौत * संजय राय, महुआबाग, धनौत * धर्मेद्र राय, महुआबाग्र, धनौत * विकास कुमार, महुआबाग, धनौत * पिंटू कुमार, महुआबाग, धनौत * दिलचांद कुमार, महुआबाग, धनौत * प्रेमचंद्र कुमार, महुआ बाग, धनौत * लालचंद कुमार, महुआबाग, धनौत * हृदयानंद चौधरी, इटवा, गोपालगंज * अभिषेक कुमार, बिंदौरी, बिहटा, पटना  * अन्य-अन्य 

chat bot
आपका साथी