Bihar News: पटना में शिक्षक दंपती से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट; दहशत में लोग

बिहार की राजधानी पटना में महज चंद घंटों में दो मर्डर का मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक बड़ी लूट की वारदात हो गई है। शिक्षक दंपती से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 09:40 PM (IST)
Bihar News: पटना में शिक्षक दंपती से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट; दहशत में लोग
Bihar News: पटना में शिक्षक दंपती से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट; दहशत में लोग

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी पटना में महज चंद घंटों में दो मर्डर का मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक बड़ी लूट की वारदात हो गई है। बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने राजधानी मुख्‍यालय से सटे बिहटा में शिक्षक दंपती से 10 लाख रुपये लूट लिये। बताया जाता है कि छीना-झपटी में महिला जख्‍मी हो गई है। जमीन खरीदने के लिए शिक्षक दंपती बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बता दें कि कल ही महज आठ घंटे के अंतराल में पटना मुख्‍यालय में दो हत्‍याएं हो गई थीं। एक हत्‍या तो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र जैसे रिहाइशी इलाके में हो गई थी। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिनदहाड़े बिहटा में हथियार बंद अपराधियों ने बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में पतसा पावर ग्रिड के समीप अवकाश प्राप्त शिक्षक दंपती को जख्मी कर बाइक सवार दो अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। शिक्षक दंपती बिहटा के बहपुरा निवासी सह सेवनिवृत शिक्षक किशोर कुमार गुप्ता और अनिता गुप्ता जमीन खरीदने के लिए बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख रुपये निकाल कर अपनी बाइक से घर जा रहे थे। घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के बहपुरा निवासी किशोर कुमार गुप्ता डीवीसी जमशेदपुर से रिटायर होने के बाद बिहटा के एमडीपीएस स्कूल में प्राइवेट शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जमीन खरीदने के लिए भूस्वामी को रुपये देने जा रहे थे। पांच-पांच रुपये की बीस गड्डी कुल 10 लाख रुपये बैग में रखे हुए थे। शिक्षक बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में पतसा पावर ग्रिड से थोड़ा आगे बढ़े तो काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी शिक्षक की पत्‍नी अनिता गुप्ता से बैग छीनने की कोशिश करने लगे। वहीं, किशोर कुमार गुप्ता बाइक को रोक जब तक मामले को समझ पाते, त‍ब तक एक अपराधी ने उन पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया और बैग छीनकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी