बड़ी खबर: बिहार में 2400 सीटों पर पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित

बिहार में 8 जुलाई को पंचायत उप चुनाव का निर्णय लिया गया है। 2400 सीटों पर चुनाव कराया जायेगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 12:35 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 11:58 PM (IST)
बड़ी खबर: बिहार में 2400 सीटों पर पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित
बड़ी खबर: बिहार में 2400 सीटों पर पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित

पटना [जेएनएन]। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2400 सीटों पर 8 जुलाई को पंचायत उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। सर्वाधिक 1675 रिक्त पद वार्ड पंच के हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ग्राम पंचायत सदस्यों के 581 पद रिक्त है। इसके अलावा सरपंच के 40, पंचायत समिति सदस्य के 44, मुखिया के 35 और जिला परिषद सदस्य के 12 पद अरसे से रिक्त हैं।

आयोग ने पंचायती राज प्रावधान के तहत उप चुनाव कराने के लिए ईवीएम को दुरुस्त कराने की कवायद भी तेज कर दी है। पिछले कार्यकाल में सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य और पंचों के पद उपचुनाव नहीं होने की वजह से रिक्त रह गए थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय में तीन निश्चय को अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी त्रिस्तरीय पंचायतों पर है। ऐसे में आयोग ने सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए करीब 6,000 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने की तैयारियां तेज कर दी है।

किस श्रेणी के कितने पर हैं रिक्त

ग्राम पंचायत सदस्य : 581
पंचायत सदस्य : 1675
सरपंच :  40
पंचायत सहायक सदस्य : 44
मुखिया : 40
जिला पंचायत संस्था : 12

chat bot
आपका साथी