बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी कर दी गाइडलाइन, अब नहीं रहेगा कोई संशय

Bihar Board Guideline इंटर और मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। परीक्षा के लिए बोर्ड ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:44 AM (IST)
बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी कर दी गाइडलाइन, अब नहीं रहेगा कोई संशय
BSEB, Bihar Board Inter Matric Exam: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। BSEB, Bihar Board Guideline for Inter Matric Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बिहार बोर्ड की ओर से ली जाने वाली इंटर (Bihar Board 12th Exam) एवं मैट्रिक (Bihar Board 10th Exam) की परीक्षा के लिए विस्‍तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इससे परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के कई संशय दूर हो जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीडि़त परीक्षार्थियों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। बीमार परीक्षार्थियों को बैठने के लिए विशेष हाल में व्यवस्था की जा सकती है, ताकि अन्य परीक्षार्थी संक्रमण से प्रभावित न हों।

हर केन्द्र पर 5 प्रतिशत अधिक होगा मास्क

इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। परीक्षा के लिए बोर्ड ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या से 5 फीसद अधिक मास्क की व्यवस्था की जाए। अगर कोई छात्र मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसे स्कूल की ओर से मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कमरों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले भी सेंटर को सैनिटाइज करना होगा।

सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले परीक्षार्थियों के लिए होगी अलग व्यवस्था बिहार बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के लिए जारी किया मार्गदर्शिका

एक बेंच पर दो परीक्षार्थी

एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सके। अगर पर्याप्त संख्या में कमरे नहीं होंगे तो बरामदे में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा पंडाल लगाकर भी परीक्षार्थियों के बैठाया जा सकता है। गाइडलाइन में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोकने की कोई बात नहीं है।

सात दिन में करना होगा 52 लाख किशोरों का टीकाकरण

बिहार के करीब 52 लाख किशोरों का टीकाकरण महज सात दिनों में करना होगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन 37 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण किया है। इस मामले में राष्ट्रीय औसत 52 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 दिन में 83.46 लाख किशोरों में से 31 लाख को कोविडरोधी टीके दिए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने रखी 26 जनवरी तक की डेडलाइन

स्वास्थ्य विभाग ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए किशोरों के टीकाकरण के लिए 26 जनवरी तक की मियाद तय की है। बिहार की अपेक्षा दूसरे कई प्रदेश काफी तेजी से किशोरों का टीकाकरण कर रहे हैं। कोविन पोर्टल से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश ने अब तक 91 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश ने 83 प्रतिशत किशोरों को टीके दे दिए हैं।

शिक्षा विभाग की ली जा रही है मदद

राज्य में स्वास्थ्य विभाग टीके  के इस अभियान में शिक्षा विभाग की भी मदद ले रहा है। सरकारी निर्देश के बाद प्रदेश के स्कूलों में भी किशोरों के लिए टीके की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में शिक्षकों को टीकाकरण का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन यदि कल से 10 लाख किशोरों को कोविड रोधी टीके दिए गए तभी शेष बचे 52 लाख का टीकाकरण संभव हो पाएगा।

किशोरों के तिथिवार टीकाकरण पर एक नजर 03 जनवरी - 180014 4 जनवरी - 264851 5 जनवरी - 310531 6 जनवरी- 359951 7 जनवरी - 224806 8जनवरी - 253522 9 जनवरी- 118460 10 जनवरी- 293741 11 जनवरी - 214370 12 जनवरी- 141410 13 जनवरी - 142011 14 जनवरी - 81341 15 जनवरी - 101736 16 जनवरी - 68806 17 जनवरी - 122701 18 जनवरी - 119345 19 जनवरी - 97866

chat bot
आपका साथी