BSEB 12th. (Arts) Result : इस साल भी कायम रहा लड़कियों का दबदबा

बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स रिजल्ट में इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम रहा। जानिए...

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 11:21 AM (IST)
BSEB 12th. (Arts) Result : इस साल भी कायम रहा लड़कियों का दबदबा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल का इंटर आर्ट्स का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। बीते साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम रहा।

पिछले साल घोषित इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियों ने परचम लहराया था। परीक्षा समिति द्वारा घोषित 26 टॉपर्स में 22 छात्राएं थी। पिछले साल कुल 86.67 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी। इस साल भी टॉप 10 में शामिल 16 टॉपर्स में 15 छात्राएं शामिल हैं।

पिछले साल इंटर आर्ट्स की परीक्षा में बेगूसराय की सादमा खानम ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। 500 अंकों में उसे 410 अंक प्राप्त हुए थे। इस साल की टॉपर वैशाली की रूबी रॉय को पिछले साल से अधिक 444 अंक मिले हैं। बीते साल सीतामढ़ी की छात्रा रूपी कुमारी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। उसे 408 अंक हासिल हुए थे।

इस साल की सेकेंड टॉपर खगडि़या की कीर्ति भारती को भी 408 अंक मिले हैं।

बीते साल की तुलना में तीसरे स्थान व नीचे के परीक्षार्थियों के अंक कम आए हैं। बीते साल की थर्ड टॉपर मधुबनी की शिवानी कुमारी ने 407 अंक हासिल किए थे, जबकि इस साल की थर्ड टॉपर सुपौल की खुशबू कुमारी को 401 अंक मिले हैं।

chat bot
आपका साथी