गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

पत्र भेजकर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी भरा यह पत्र नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से भेजा गया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2016 07:51 AM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 01:19 PM (IST)
गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

पटना। पत्र भेजकर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी भरा यह पत्र नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से भेजा गया है।

इस पत्र में एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार को 15 दिनों के अंदर नौकरी छोड़ने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर डायनामाइट लगाकर एयरपोर्ट उड़ा देने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वालों में मंटू कुमार, अनिल कुमार और अरविंद सिंह का नाम बताया गया है।

पत्र के मिलने से पुलिस विभाग सकते में है। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं। मंगलवार को मिले इस पत्र की धमकी के बारे में मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

पत्र में गिरिडीह का मुहर लगा है

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट प्रबंधक के नाम से आये इस पत्र पर झारखंड के गिरिडीह का मुहर लगा है। मुहर में पत्र भेजने की तिथि 18 अप्रैल है। एक दिन बाद 19 अप्रैल को यह पत्र एयरपोर्ट प्रबंधक के पास पहुंचता है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महज एक दिन में झारखंड से डाक से भेजा गया पत्र गया कैसे पहुंच गया। कहीं यह किसी शरारती तत्व का साजिश तो नहीं है।

एसएसपी ने कहा-

भाकपा के नाम से एयरपोर्ट प्रबंधक को पत्र भेजकर धमकी दी गई है। पत्र में प्रबंधक को नौकरी नहीं छोड़ने पर एयरपोर्ट को डायनामाइट से उड़ा देने की बात कही गई है। मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है। - गरिमा मलिक, एसएसपी, गया।

chat bot
आपका साथी