भागलपुर को पारी से हराकर बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने जीता हेमन ट्रॉफी का खिताब

बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने भागलपुर को फाइनल में एक पारी और 91 रन से करारी शिकस्त देकर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट का खिताब जीत लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:25 PM (IST)
भागलपुर को पारी से हराकर बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने जीता हेमन ट्रॉफी का खिताब
भागलपुर को पारी से हराकर बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने जीता हेमन ट्रॉफी का खिताब

पटना, जेएनएन। मंगल महरूर (243 रन) की लाजवाब पारी के बाद कुंदन गुप्ता और शब्बीर खान की घातक गेंदबाजी से बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने भागलपुर को फाइनल में एक पारी और 91 रन से करारी शिकस्त देकर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट का खिताब जीत लिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल के तीसरे और अंतिम दिन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने पहली पारी में 439 रन बनाकर 303 रनों की बढ़त बनाई।

जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी भागलपुर की टीम 59.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से सूर्यवंश ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रनों की शानदार पारी खेली। आमिर ने 28 रन बनाए। बोर्ड प्रेसिडेंट की ओर से गेंदबाजी में कुंदन शर्मा ने 6 ओवर में चार मेडन के साथ 41 रन देकर 5 विकेट लिए। शब्बीर खान ने 12 ओवर में दो मेडन और 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

कप्तान आशुतोष अमन और विवेक ने एक-एक विकेट लिए। हेमन ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम को विनिंग ट्राफी और उपविजेता रही भागलपुर टीम को रनर ट्रॉफी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शंकर सहाय और वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोकनाथ झा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

वहीं दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से शिक्षाविद संजय चौहान ने परिचय प्राप्त किया। मंच का संचालन संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा ने किया। मौके पर बीसीए के मैच संयोजक सुबीर मुखर्जी, मैच में निर्णायक आशीष सिन्हा, पटना और वेद प्रकाश मोतिहारी मौजूद थे। स्कॉरर धर्मजय, कामेंटेटर संजीव चौधरी और नवल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी