बिहारः बीजेपी बोल रही नरेंद्र मोदी के रहते नो PM वैकेंसी, उपेंद्र कुशवाहा को कई चेहरों में दिख रही काबिलियत

पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कई नेता प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं। बिहार यात्रा के क्रम में शेखपुरा आए कुशवाहा ने कहा कि मेरी मंशा पीएम मोदी को चुनौती देने की नहीं है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:42 PM (IST)
बिहारः बीजेपी बोल रही नरेंद्र मोदी के रहते नो PM वैकेंसी, उपेंद्र कुशवाहा को कई चेहरों में दिख रही काबिलियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : पीएम मटेरियल वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कई कदम आगे निकल गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कई नेता प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं, इसमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं। बिहार यात्रा के क्रम में शेखपुरा आए कुशवाहा ने कहा कि मेरी मंशा पीएम मोदी को चुनौती देने की नहीं है। मेरे कहने का मतलब है कि इतने बड़े देश में कई ऐसे नेता हैं जो पीएम बनने की क्षमता रखते हैं। स्वयं अपनी बात पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ मामलों में गलत व्याख्या हो जाती है, जिससे वास्तविक मायने बिगड़ जाते हैं। उपेंद्र ने जोर देकर कहा कि जदयू एनडीए का हिस्सा है और एनडीए अटूट है। 

देश की जनता को सबकुछ जानने का हक

पेगासस फोन टेपिंग मुद्दे को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गंभीर मामला बताया और कहा कि देश की जनता को सब कुछ जानने का हक है। इसकी जांच होनी चाहिए। यह मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट भी चला गया है। जातीय जनगणना पर दो टूक बोलते हुए जदयू नेता ने कहा कि जातीय गणना होनी चाहिए। इस मुद्दे पर लगभग सभी पार्टियों की एक राय है। भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा जातीय गणना का विरोध करने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब जनगणना में धार्मिक आंकड़ा जुटाने पर कोई विद्वेष नहीं होता है तो जातीय गणना से कैसे विद्वेष फैलेगा।

लालू की सक्रियता से राजनीति पर कोई असर नहीं

लालू प्रसाद की बढ़ी सक्रियता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद चिकित्सकों की सलाह पर अपनी बढ़िया सेहत के लिए यह सक्रियता दिखा रहे हैं। उनकी इस सक्रियता से राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बिहार में अफसरशाही पर कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुछ अधिकारी शिथिलता बरतते हैं। यात्रा के क्रम में ऐसा फीडबैक मिलता है। इन फीडबैक से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। 

chat bot
आपका साथी