BJP ने कहा-नीतीश बढाएं NDA की तरफ कदम तो हम साथ चलने को तैयार

बीजेपी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार एनडीए की तरफ कदम बढ़ाते हैं तो हम कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 10:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 09:25 PM (IST)
BJP ने कहा-नीतीश बढाएं NDA की तरफ कदम तो हम साथ चलने को तैयार
BJP ने कहा-नीतीश बढाएं NDA की तरफ कदम तो हम साथ चलने को तैयार

पटना [जेएनएन]। बीजेपी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार एनडीए की ओर कदम बढाते हैं तो हम साथ चलने को तैयार हैं। पार्टी नेता विनोद नारायण झा ने आज कहा कि नीतीश कुमार का हम एनडीए में स्वागत करेंगे, अगर वो अपना कदम एनडीए की तरफ बढाएं तो हम कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।

बिहार में चल रहे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी नेता का यह बयान आशंकाओं के बाद निकला बयान है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार की बातें मुखर हो रही हैं और अब लालू की इफ्तार पार्टी के बाद नीतीश कुमार की तल्खी इस बात के संकेत दे रही है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें: लालू की दावत-ए-इफ्तार के बहाने, दिखी महागठबंधन की दरार

इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के बयान का पहली बार जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री का गुस्सा और विचारधारा की लड़ाई में अलग राह यह दर्शाती है कि रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार शायद अलग राह देखें।

यह भी पढ़ें: पिता ने इंदिरा के खिलाफ खोला था मोर्चा, बेटी को राष्ट्रपति बनाना चाहती है कांग्रेस

chat bot
आपका साथी