भाजपा सांसद सीपी ठाकुर का बयान- गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण

भाजपा सांसद सीपी ठाकुर ने गरीब सवर्णों को भी आरक्षण देने की मांग की। कहा कि देश के विकास में सभी वर्गों का बराबर का योगदान रहा है। इसलिए किसी वर्ग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 09:30 PM (IST)
भाजपा सांसद सीपी ठाकुर का बयान- गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण
भाजपा सांसद सीपी ठाकुर का बयान- गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण

पटना [जेएनएन]। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व सांसद डाॅ. सी. पी. ठाकुर ने गरीब सवर्णों को भी आरक्षण देने की मांग की। उन्‍होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें कहा है कि ‘‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए आरक्षण जरूरी नहीं है’’।

भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले दिनों 11 दिसम्बर, 2017 को एक फैसले में मद्रास हाई कोर्ट ने भी कहा कि गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। साथ ही रामनाथ कोविंद के इलाहाबाद एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह में आरक्षण संबंधी दिये गये बयान से स्पष्ट हो गया है कि बिना आरक्षण भी सपफलता पायी जा सकती है।

सीपी ठाकुर ने कहा कि गरीब, गरीब ही होता है, चाहे वह सवर्ण जाति का हो अथवा पिछड़े वर्ग का। ऐसे
जरूरतमंद लोगों को न केवल आर्थिक बल्कि शैक्षणिक और रोजगार में भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। देश की आजादी की लड़ाई और देश के विकास में सभी वर्गों का बराबर का योगदान रहा है। इसलिए किसी वर्ग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

जो गरीब और पिछड़ी जाति के लोग हैं, उन्हें आरक्षण देकर मुख्य धारा में लाना चाहिए लेकिन जो अगड़ी जाति में आर्थिक रूप पिछड़े हैं, उन्हें भी कदापि नहीं भूलना चाहिए।

भाजपा सांसद ने कहा कि देश में अपनी प्रतिभा की लोहा मनवाने की आवश्यता है। आरक्षण की बैसाखी से देश का विकास संभव नहीं है। देश के सामने ऐसे कई उदहारण है जो घन-घोर गरीबी में पलने के बाद आज युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बने हुए है। ऐसे महापुरूषों ने कभी भी आरक्षण की बात नहीं उठायी।

भाजपा सांसद ने कहा कि सिर्फ आरक्षण के बल पर सरकार नहीं चल सकती। आरक्षण का दायरा बढ़ाने के
बजाय गरीबों के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास पर पफोकस करना चाहिए। बिहार सरकार द्वारा
आउटसोसिंग सेवाओं में आरक्षण का निर्णय उचित नहीं है। इस पर निश्चित रूप से विचार होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी