Bihar Weather Today : 18 अप्रैल से बदल जाएगा मौसम, चुनाव के दिन तपेगा बिहार; इन दो जिलों को छोड़कर सभी जगह चढ़ा पारा

Bihar Weather News पटना समेत प्रदेश में गर्म हवा के प्रवाह से मौसम शुष्क बना रहा। अगले चार से पांच दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि के साथ गर्मी बढ़ेगी। गुरुवार से प्रदेश में गर्म पछुआ हवा चलने के आसार है। खगड़िया किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

By prabhat ranjan Edited By: Mukul Kumar Publish:Wed, 17 Apr 2024 07:36 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 07:36 AM (IST)
Bihar Weather Today : 18 अप्रैल से बदल जाएगा मौसम, चुनाव के दिन तपेगा बिहार; इन दो जिलों को छोड़कर सभी जगह चढ़ा पारा
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • राजधानी समेत प्रदेश में 18 अप्रैल से लू के आसार
  • मोतिहारी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News In Hindi गर्म पछुआ हवा ने राजधानी समेत प्रदेश के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पटना समेत आसपास इलाकों में तेज गर्म पछुआ हवा के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे। राजधानी समेत 13 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया।

खगड़िया, किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री बढ़ने के साथ 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 42.0 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

दो से तीन डिग्री वृद्धि गर्मी के प्रभाव को बढ़ाएगा

शेखपुरा व मोतिहारी में हीट वेव (उष्ण लहर) की स्थिति बनी रही। मोतिहारी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना सहित मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बिहार तक बना हुआ है।

इनके प्रभाव से आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा। 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव आने के साथ गर्म हवा का प्रसार होगा। तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि गर्मी के प्रभाव को बढ़ाएगा। दोपहर के समय बच्चे, बुजुर्गों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि 

शहर वृद्धि तापमान

पटना- 0.7 40.0

गया- 0.4 40.4

औरंगाबाद- 0.1 41.3

डेहरी- 0.4 40.6

भोजपुर- 0.2 40.9

नवादा- 0.2 40.9

शेखपुरा- 0.2 42.0

मोतिहारी- 1.2 41.2

वाल्मीकि नगर- 1.2 40.6

मधुबनी- 1.0 40.9

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav: पूर्णिया में पीएम मोदी की जनसभा पर क्या बोले पप्पू यादव? सवालों की लगाई झड़ी, खुलकर कह दिया सबकुछ

Lok Sabha Election 2024: बुद्ध और महावीर की धरती, फिर भी चुनावी दौर से गायब हो गए पर्यटन स्थलों के विकास के मुद्दे

chat bot
आपका साथी