Bihar Unlock 4 Guideline: शादी में शामिल हो सकेंगे पहले ज्याद लोग, स्कूल के साथ रेस्टोरेंट के भी खुलेंगे ताले

सरकार ने सोमवार को राज्य आपदा समूह की बैठक में फिलहाल 11वीं से 12वीं तक कि कक्षाएं 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने कि अनुमति दे दी। हालांकि अभी गाइडलाइन नहीं जारी की गई है। ऐसे में निजी शिक्षण संस्थान को लेकर संशय बरकरार है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 05:56 PM (IST)
Bihar Unlock 4 Guideline: शादी में शामिल हो सकेंगे पहले ज्याद लोग, स्कूल के साथ रेस्टोरेंट के भी खुलेंगे ताले
बिहार में अनलाक 4 में थी रियायत दी गई है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : कोरोना की लहर के बाद से बंद स्कूल-कालेज अब खुल सकेंगे। सरकार ने सोमवार को राज्य आपदा समूह की बैठक में फिलहाल 11वीं से 12वीं तक कि कक्षाएं 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने कि अनुमति दे दी। अन्य कक्षाओं के स्कूलों के संबंध में कुछ समय बाद निर्णय होगा। इसके साथ ही सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का भी फैसला हुआ है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्कूल-कालेजों के साथ तकनीकि शिक्षण संस्थान को खोलने का निर्णय लिया गया। लंबे समय से बंद रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। वहीं शादी में अब 50 तो अंतिम संस्कार में भी 50 लोग शामिल हो सकेंगे। नई गाइडलाइन सात जुलाई से छह अगस्त तक के लिए है। 

अनलाक 4 एक नजर में

- क्लब, जिम व स्विमिंग पूल 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति 

- नियमों के तहत राज्य के आयोग प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करा सकेंगे

- रेस्टोरेंट-खाने की दुकानों में 50 फीसद क्षमता के साथ बैठकर खाने की छूट

- होम डिलीवरी सुबह नौ से रात नौ बजे तक मान्य, कर्मियों का टीकाकरण जरूरी

- विवाह-श्राद्ध समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति ही रह सकेगी 

--

नहीं खुलेंगे : 

- कोचिंग, 10वीं से नीचे तक के स्कूल, ट्रेनिंग और प्रशिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे

- सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे

- सार्वजनिक संस्थान पर किसी भी आयोजन पर रोक

- सिनेमा हाल, शापिंग माल अभी बंद रहेंगे

- रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा

- बारात में डीजे, बारात जुलसू की अनुमति नहीं होगी

अनलाक एक नजर में : 

08-15 जून तक रहा अनलाक-1

15-22 जून तक रहा अनलाक-2

23 जून से 6 जुलाई तक अनलाक-3

07 जुलाई से 06 अगस्त तक अनलाक-4

- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

- कोविड के हालातों की समीक्षा के बाद नए नियमों पर फैसला

- अनलाक-4 के नए नियम सात जुलाई से छह अगस्त तक होंगे प्रभावी

- रात्रि कफ्र्यू पूर्व की तरह रात नौ से सुबह पांच बजे तक लगेगा 

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोमवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी स्वयं नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने तीन अलग-अलग ट्वीट में कहा कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। यदि स्कूल-कालेज में कोई आगंतुक आना चाहेंगे तो उनके लिए टीके की अनिवार्यता होगी।  विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। 

पांच मई से लग गया था लाकडाउन

बता दें कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए 5 मई से राज्य में लाकडाउन किया गया था। 16 जून को अनलाक प्रभावी किया गया था जिसे अब तक तीन बार बढ़ाया गया। 6 जुलाई को अनलाक तीन की मियाद समाप्त होने वाली है। इसके पूर्व सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्कूल-कालेजों के साथ तकनीकी संस्थान खोलने, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की व्यवस्था के साथ सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को सामान्य उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी।

chat bot
आपका साथी