Bihar Special Train List : गर्मी की छुट्टियों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

गर्मी की छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से Bihar Special Train 2024 रक्सौल-हावड़ा और कोलकाता-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रक्साैल-हावड़ा के बीच 13 अप्रैल से 16 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा जयनगर-कोलकाता के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

By Niraj Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Fri, 05 Apr 2024 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2024 06:46 PM (IST)
Bihar Special Train List : गर्मी की छुट्टियों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
गर्मी की छुट्टियों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे।

HighLights

  • गर्मी की छुट्टी को लेकर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन
  • जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक
  • हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल का संचालन 13 अप्रैल से 15 जून तक

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को लेकर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से रक्सौल-हावड़ा एवं कोलकाता-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रक्साैल और हावड़ा के मध्य 13 अप्रैल से 16 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं जयनगर एवं कोलकाता के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी।

हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल गाड़ी का संचालन 13 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो अगले दिन रक्साैल पहुंचेगी।

वहीं कोलकाता-जयनगर स्पेशल गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से रवाना होगी, जो अगले दिन जयनगर पहुंचेगी। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल गाड़ी बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके अलावा, रेलवे ने भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर कार्य होने के मद्देनजर सूरत-मुजफ्फरपुर के मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

रेलवे का कहना है कि आगामी 12,19,26 अप्रैल एवं तीन तथा दस मई सूरत से खुलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुणा एवं ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

ट्रेन में चढ़ने के क्रम में आभूषण सहित पर्स चोरी

ट्रेन से मोबाइल और पर्स चोरी की घटना थम नहीं रही। सारण निवासी कन्हैया कुमार परिवार संग पटना जंक्शन पर मौजूद थे। वह प्लेटफार्म नंबर दस से ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी दौरान किसी ने पर्स चोरी कर लिया।

पर्स में 12 सौ नकद, सोने की बाली, लाकेट, चेन, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

chat bot
आपका साथी