Bihar School Reopen: पहले 15 दिन PG व स्नातक के बुलाएं जाएंगे अभ्यर्थी, एक क्लास में होंगे 30 छात्र

कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए सरकार के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षाएं ऑड-इवेन के रूप में संचालित करने तैयारी चल रही है। पटना विश्वविद्यालय में चार जनवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 09:22 AM (IST)
Bihar School Reopen: पहले 15 दिन PG व स्नातक के बुलाएं जाएंगे अभ्यर्थी, एक क्लास में होंगे 30 छात्र
बिहार में सरकार के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कक्षाएं संचालित होंगी।

जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए सरकार के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षाएं ऑड-इवेन के रूप में संचालित करने तैयारी चल रही है। पटना विश्वविद्यालय में चार जनवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी। इसमें पहले 15 दिनों तक केवल पीजी के चौथे सेमेस्टर और स्नातक के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। हर बैच के अभ्यर्थियों को अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा। एक वर्ग कक्ष में अधिकतम 30 छात्र-छात्राओं को बैठाया जाएगा। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई भी चार जनवरी से होगी। इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें भी फिलहाल सीनियर छात्र-छात्राओं को ही बुलाया गया है। पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. एनके झा ने बताया कि कक्षाओं को सैनिटाइज कराया जाना है। छात्र-शिक्षक कक्षा में मास्क का उपयोग करेंगे। शारीरिक दूरी का अनुपालन हो इसके लिए एक कक्षा में अधिकतम 30 विद्यार्थी ही बैठाए जाएंगे। 18 जनवरी के बाद अन्य छात्र-छात्राओं को भी बुलाने की प्रक्रिया की जाएगी।

स्कूलों को चार से खोलने के लिए सैनिटाइजेशन शुरू

जागरण संवाददाता, पटना : राज्य सरकार के निर्देश के बाद राजधानी के सरकारी एवं निजी विद्यालयों को चार जनवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। निजी स्कूलों के गेट पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करते ही सबसे पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा। इसके अलावा गेट पर ही मास्क की व्यवस्था की जाएगी। वैसे हर बच्चे को अपने घर से मास्क पहनकर आना है, लेकिन किसी कारण से मास्क छूूट गया तो स्कूल प्रबंधन मुहैया करायेगा। 

राजधानी के श्रीचंद्रा हाईस्कूल के प्राचार्य फैज अहमद ने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूल को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, सीबीएसई के सिटी को-आर्डिनेटर डॉ.राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि राजधानी के अधिकांश स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक एसबी राय ने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। आधी सीटों पर ही बच्चों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक राउंड के बाद बसों को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं, पाटलिपुत्रा सहोदय के पूर्व कोषाध्यक्ष एके नाग ने कहा कि अब हॉस्टल भी खोलने की तैयारी की जा रही है। इसमें भी नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को ही रहने की अनुमति दी जाएगी। वहां पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि राजधानी के बाहर के बच्चों को ही हॉस्टल में प्रवेश में दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी