Bihar Politics: जेडीयू में शामिल हुए युवा नेता, आरसीपी सिंह बोले- पार्टी को मजबूत करेंगे नौजवान

Bihar Politics पटना में आयोजित मिलन समारोह में जेडीयू में कई युवा नेता शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि नौजवान पार्टी को बजबूत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिहार को विकसित बनाने के सपने को पूरा करना है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:36 PM (IST)
Bihar Politics: जेडीयू में शामिल हुए युवा नेता, आरसीपी सिंह बोले- पार्टी को मजबूत करेंगे नौजवान
जेडीयू के मिलन समारोह में अन्‍य दलों के नेताओं ने ली पार्टी की सदस्‍यता। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, राज्य ब्यूरो। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को नौजवान नेताओं का पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। उनके पार्टी में शामिल होने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि आज आरक्षण कोई मुद्दा ही नही रहा। आर्थिक आधार पर हर वर्ग को आरक्षण का लाभ देने का काम किया गया है।

आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह 33 सालों से नीतीश कुमार के साथ हैं। नीतीश कुमार को हमेशा लोगों को आगे लाने के लिए काम किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ सबका समावेशी विकास करने का काम किया है। समाज के हर वर्ग के लोगों का विश्वास जीता है। आज हर नौजवान को बिहार के विकास में योगदान दे। नीतीश कुमार का बिहार को विकसित बनाने का सपना है। इस सपने को पूरा करना है।

उन्‍होंने कहा कि आज आरक्षण कोई मुद्दा ही नही रहा। आर्थिक आधार पर हर वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया गया है। पहले समाज में जातीय हिंसा के माध्यम से तनाव पैदा करने का काम किया जाता था, लेकिन नीतीश कुमार ने समाज में सदभाव लाने का काम किया।

इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन ने पहली बार सवर्ण प्रकोष्ठ के गठन के लिए अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बधाई दी। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में न्याय के साथ सबका विकास किया और आज इसी का प्रतिफल है कि पूरे देश में बिहार का विकास दर 12 फीसद से अधिक है। उन्होंने लालू-राबड़ी शासन में अपहरण उघोग चलता था और उसका सेंटर पटना में एक जगह था जहां से नियंत्रण होता था। आज नौजवानों को सही दिशा में लाने का काम नीतीश कुमार ने किया।

सदस्यता लेने वाले प्रमुख नेता

राहुल सिद्दार्थ, मंयक कुमार, रंजन सिंह सिग्रीवाल, जागृति, जितेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, कुमार गौरव, राज शेखर, भगवान मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, नीलेश कुमार और रंजीत।

chat bot
आपका साथी