Bihar Politics: पटना की सर्द रात में सड़क पर निकले तेज प्रताप, कहा -जाने वाले को रोकिए मत...

Bihar Politics लालू यादव के बेटे व बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ठंड की रात में पटना की सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने सर्दी के मौसम में गरीबों की पीड़ा को दिखाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि जाने वाले को जाने दीजिए....

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 07:40 AM (IST)
Bihar Politics: पटना की सर्द रात में सड़क पर निकले तेज प्रताप, कहा -जाने वाले को रोकिए मत...
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर रवाना हो चुके हैं। रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव को किडनी डोनेट करेंगी। इस बीच राजद अध्यक्ष के बड़े बेटे व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गरीबों की मदद करने ठंड के मौसम में आधी रात को पटना की सड़कों पर निकले।

फुटपाथ पर सोने वाले की बताई तकलीफ

मंत्री तेज प्रताप यादव ने करीब पांच महीने बाद अपने ब्लाग पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए वो ठंड के मौसम में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की पीड़ा बयां करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गिरि नामक शख्स की मदद भी की। तेजप्रताप अपने आवास से जू फिर हज भवन तक गए।

गिरि बाबा को दिए 500 रुपये

तेज प्रताप यादव अक्सर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं। अपने नए वीडियो में तेज प्रताप यादव ने पटना जू के पास रात में गिरी बाबा नाम के शख्स के बारे में बताया। तेज प्रताप ने बताया कि गिरी बाबा एक वक्त में अच्छे कलाकार हुए करते थे। घर की माली हालत और परेशानियों की वजह से इनका दिमागी संतुलन अब कुछ ठीक नहीं है। लिहाजा ये फुटपाथ पर सोते हैं। पेट भरने के लिए चिड़ियाघर के पास लगे स्टालों में काम करते हैं। यही नहीं, वो दुकानों में अगरबत्ती भी जलाते हैं। तेज प्रताप ने 500 रुपये का नोट गिरी बाबा को दिया और आगे निकल गए।

सड़क क्रास करने का तरीका बताया

इसके बाद तेज प्रताप पटना के हज भवन की तरफ बढ़े और ईको पार्क के गेट नंबर तीन पर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से बाहर निकलकर दिखाया कि 2016 में सीएम नीतीश कुमार तेज प्रताप यादव ने इसका उद्घाटन किया था। रोड क्रास करने के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने ब्लाग के दर्शकों को बताया कि कभी भी सावधानी से सड़क को पार करें।

जाने वाले को रोकिए मत

घोड़ा गाड़ी को देखकर तेज प्रताप ने कहा कि इसका अपना अलग मजा है। लेकिन जाने वाले को रोकिए मत। उसे जाने दीजिए। रोकिएगा तो सामने वाले के मन में कई तरह की बात आएगी। इसलिए उसे जाने दीजिए। 

chat bot
आपका साथी