स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार इस साल करने जा रही है ये नई पहल

Student Credit Card News स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकार इस चालू वित्त वर्ष में नई पहल शुरू करने जा रही है। एक लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की तैयारी की गई है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2022 12:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2022 06:10 PM (IST)
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार इस साल करने जा रही है ये नई पहल
बिहार में स्टूडेंट कार्ड का प्रचार करेंगे अफसर। सांकेतिक तस्वीर

दीनानाथ साहनी, पटना। बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्टूडेंट क्रेडिट योजना का प्रचार शिक्षण संस्थानों में करें, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। संस्थान में जाने की सूचना पहले से दें। सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन के महीने भर के भीतर लोन स्वीकृत करने का भी आदेश दिया है। सरकार ने आगाह किया है कि यदि इस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही की शिकायत मिली तो जिम्मेवारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चालू वित्त वर्ष में सरकार ने एक लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने का लक्ष्य रखा है। गत वर्ष 75 हजार छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लक्ष्य के विरुद्ध बमुश्किल से उपलब्धि 50 प्रतिशत रही। इस बार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आदेश दिया है।  प्रत्येक जिले के शिक्षण संस्थानों में जानकारी देने जाएंगे नोडल अधिकारी इस साल एक लाख को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

बता दें कि राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा शिक्षा ऋण देने में दिलचस्पी नहीं दिखाने के बाद सरकार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की थी और इसके माध्यम से लाभुकों को शिक्षा ऋण मुहैया कराया जा रहा है। प्रविधान के तहत छात्रों को चार प्रतिशत, छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज पर अधिकतम 4 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। 

जिलेवार ऋण देने का लक्ष्य

पटना-5965, नालंदा-2929, नवादा-2763, अरवल-1153, जहानाबाद-1275, शेखपुरा-810, मुंगेर-1535, जमुई-1328, बांका-1718, लखीसराय-1300, वैशाली-2756, बेगूसराय-3110, गया-5200, छपरा-4414, बक्सर-1521, समस्तीपुर-4713, शिवहर-473, गोपालगंज-3104, पूर्वी चंपारण-4515, पश्चिम चंपारण-2934, सीतामढ़ी-2297, भोजपुर-3200, कैमूर-1493, रोहतास-3698, सीवान-3744, मुजफ्फरपुर-4424, दरभंगा-3613, भागलपुर-3300, मधेपुरा-2111, अररिया-1527, सुपौल-1500, सहरसा-1474, पूर्णिया-1828, कटिहार-1632, खगडिय़ा-1618, बांका-1708, किशनगंज-825। 

chat bot
आपका साथी