Bihar News: वैशाली में हाजीपुर-लालगंज सड़क को शव रखकर किया जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

वैशाली में आक्रोशित लोगों ने शव रखकर अतिव्यस्त रोड हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया। तीन युवक मवेशी नहलाने के दौरान डूब गए थे जिसमें एक की मौत हो गई थी दो को बचा लिया गया था।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:54 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 11:54 AM (IST)
Bihar News: वैशाली में हाजीपुर-लालगंज सड़क को शव रखकर किया जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार
Bihar News: वैशाली में हाजीपुर-लालगंज सड़क को शव रखकर किया जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

वैशाली, जेएनएन। लालगंज थाने की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कौआ मोहम्मदपुर गांव में बीते मंगलवार को चंवर में भैंस धोने के दौरान डूबे युवक का शव जैसे ही हाजीपुर सदर से पोस्टमार्टम के बाद आया, आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया। अतिव्यस्त इस सड़क के जाम होते ही दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर लालगंज थाने की पुलिस पहुंची और रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। 

मवेशी नहलाने के दौरान तीन युवक पानी मे डूबे, दो को बचाया, एक की मौत

मालूम हो कि बीते मंगलवार को कौआ मोहम्मदपुर गांव के युवक मवेशियों को नहलाने के लिए चंवर में गए थे। इसी दौरान तीनो युवक पानी मे डूब गए। हल्ला होने पर वहां जूट ग्रामीणों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन उमेश भगत के पुत्र रवींद्र कुमार की डूबने से मौत हो गयी। हालांकि ग्रामीण उसके जिंदा होने की आशा में डॉक्टर के पास ले गए , लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी