राम विलास की जयंती के बहाने दिखाना है दम, चिराग ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा तो पारस ने बनाई है ये योजना

Chirag Paswan Vrs. Pashupati Paras लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान सोमवार को पहली बार पटना आएंगे। हवाईअड्डा से वे हाजीपुर के सुल्तानपुर बस्ती में आयोजित रामविलास पासवान के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। वहां से वे आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 06:29 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 06:35 AM (IST)
राम विलास की जयंती के बहाने दिखाना है दम, चिराग ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा तो पारस ने बनाई है ये योजना
पशुपति पारस और चिराग पासवान। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar LJP Conflict Chirag Paswan verses Pashupati Kumar Paras: सोमवार यानी आज का दिन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए खास है। पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती (Birth Anniversary of Ram Vilas Paswan) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी पटना में जगह-जगह होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लग चुके हैं। लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान सोमवार को पहली बार पटना आएंगे। हवाईअड्डा से वे हाजीपुर के सुल्तानपुर बस्ती में आयोजित जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। वहां से वे आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। लोजपा (पारस गुट) के अध्यक्ष एवं संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जयंती समारोह की जोरदार तैयार की गई है। राजनीतिक गलियारे में दोनों गुट के इस कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के बाद वैशाली जाने की तैयारी

लोजपा (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान व प्रवक्ता राजेश भट्ट ने रविवार को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम तय किया गया है। चिराग दिल्ली से पूर्वाह्न 11 बजे की फ्लाइट से दोपहर 12:30 बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वे हाई कोर्ट के पास स्थित डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण करेंगे। फिर राजेंद्र नगर टर्मिनल, धनुकी मोड़ से गांधी सेतु के रास्ते वैशाली जिले के जडुआ पहुंचेंगे। वहां बरैया टोला के जगदंबा स्थान में बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्र्यापण के बाद जयंती समारोह में शामिल होंगे। शाम पांच बजे उनकी आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी, जो हाजीपुर, रामाशीष चौक और सोनपुर होते हुए दीघा के रास्ते राजधानी पटना पहुंचेगी। 

आशीर्वाद यात्रा का रूट चार्ट तैयार

संजय पासवान ने बताया कि छह जुलाई को चिराग पासवान की जमुई में आशीर्वाद यात्रा स्थगित रखी गई है, क्योंकि उस दिन मंगलवार को वे पटना में अपने आवास पर मीडिया से मुलाकात करेंगे। फिर सात जुलाई को वे समस्तीपुर से यात्रा शुरू करेंगे। आठ को बेगूसराय, नौ को खगडिय़ा, 10 को कटिहार, 11 को पूर्णिया, 12 को अररिया, 13 को किशनगंज, 14 को सुपौल, 15 को मधेपुरा और 16 को सहरसा में चिराग की आशीर्वाद यात्रा होगी। दूसरे चरण में शेष जिलों में आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम तय होगा।

chat bot
आपका साथी