बिहार के मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

Bihar Coronavirus Update News बिहार सरकार में सबसे बड़े अधिकारी मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है। उनके निधन पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। मुख्‍य सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 02:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 02:42 PM (IST)
बिहार के मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन, CM नीतीश ने जताया शोक
बिहार सरकार के मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह। फाइल फोटो

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Coronavirus Update News: बिहार सरकार में सबसे बड़े अधिकारी मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह (Bihar Chief Secretary Arun Kumar Singh Passed away) का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। निधन की वजह मल्‍टी ऑर्गन फेल्‍योर (Multi organ failure) बताई जा रही है। इसका मतलब यह है कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मुख्‍य सचिव का इलाज पिछले करीब 15 दिनों से पटना के पारस अस्‍पताल में चल रहा था। उनके निधन पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शोक जताया है। यह खबर मुख्‍यमंत्री को तब मिली, जब वे कोरोना संक्रमण के कारण उपजे हालात से निबटने के लिए बिहार मंत्रिमंडल की बैठक कर रहे थे।

इसी साल फरवरी में संभाला था कार्यभार

मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इसी साल 27 फरवरी को अपने नए पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी। इससे पहले वे विकास आयुक्‍त के पद पर थे। वरीयता के लिहाज से शीर्ष पर होने के कारण दीपक कुमार के बाद उन्‍हें मुख्‍य सचिव पद की जिम्‍मेदारी दी गई थी। बिहार के ही पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। इसी साल 31 अगस्‍त को उन्‍हें अपने पद से सेवानिवृत्‍त होना था।

राज्‍य सरकार में कई शीर्ष पदों पर कर चुके थे काम

जब उन्‍हें मुख्‍य सचिव पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई, तब वे विकास आयुक्‍त के साथ ही बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्‍थान के निदेशक के भी प्रभार में थे। उन्‍होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से पढ़ाई की थी। विकास आयुक्‍त बनने से पहले वे जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव रहे। वे बिहार में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के तौर पर भी काम किया था।

chat bot
आपका साथी