Bihar Election 2020: चिराग का CM नीतीश पर नया हमला- PM मोदी के पीछे-पीछे घूम रहे, कुर्सी बचाने को हैं व्‍याकुल

Bihar Election 2020 एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे-पीछे घूमने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मोदी के नाम पर व महागठबंधन का डर दिखा सत्‍ता बचाना चाहते हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 05:56 PM (IST)
Bihar Election 2020: चिराग का CM नीतीश पर नया हमला- PM मोदी के पीछे-पीछे घूम रहे, कुर्सी बचाने को हैं व्‍याकुल
एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, जेएनएन। Bihar Election 2020 लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम पर एवं महागठबंधन (Mahagathbandhan) का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहता है। खुद क्‍या किया, यह किसी को पता नहीं है। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि‍ साल 2014 में नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले नीतीश कुमार अब कुर्सी बचाने के लिए व्‍याकुल होकर उनके पीछे-पीछे घूम रहे हैं।

एनडीए में रहते हुए भी लगातार हमलावर रहे चिराग

विदित हो कि चिराग पासवान राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में रहते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे। बाद में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में सीट बंटवारे (Seat Sharing) तथा नीतीश कुमार के नेतृत्‍व (Leadership of Nitish Kuamar) को अस्‍वीकार करते हुए उन्‍होंने अपनी राह अलग कर ली। हालांकि, वे एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन कर रहे हैं।

जनता को महागठबंधन का डर दिखा रहे नीतीश

चिराग पासवान ने बुधवार को जारी अपने ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तथा विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) का डर दिखा कर विधानसभा चुनाव में विजयी होना चाहतें हैं। उन्‍होंने बीते पांच साल के दौरान स्‍वयं क्या किया है, यह राज ही है। जनता दल यूनाइटेड पर राज्‍य को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने लिखा है कि उसके नेता केवल केंद्र सरकार की योजनाओं गिनवा रहे हैं।

कुर्सी बचाने को पीएम मोदी के पीछे-पीछे घूम रहे

इसके पहले के एक अन्‍य ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा है कि नीतीश कुमार केवल कुर्सी बचाने के लिए

व्याकुल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे-पीछे घूम रहे हैं। ये वही नीतीश कुमार है, जिन्होंने 2014 में देश के विकास का पहिया रोकने के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध किया था। आज वे उनकी कृपा के लिए तरस रहे हैं।

chat bot
आपका साथी